Site icon hindi.revoi.in

इंडोनेशिया ओपन : सात्विक व चिराग की जोड़ी फाइनल में पहुंची, प्रणय की हार से एकल में भारतीय चुनौती खत्म

Social Share

जकार्ता, 17 जून। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की शीर्ष भारतीय जोड़ी ने यहां इंडोनेशिया ओपन विश्व टूर सुपर 1000 बैडमिंटन स्पर्धा में श्रेष्ठ प्रदर्शन का दौर जारी रखते हुए पुरुष युगल के फाइनल में जगह बना ली है। लेकिन अनुभवी शटलर एचएस प्रणय विश्व नंबर एक डेनिस स्टार विक्टर एक्सेल्सेन को टक्कर नहीं दे सके और सेमीफाइनल में उनकी हार के साथ ही एकल में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।

इस्तोरा गेलोरा बंग कार्नो स्पोर्ट्स पैलेस के कोर्ट नंबर एक पर सातवीं वरीयता लेकर सात्विक साईराज और चिराग ने सेमीफाइनल में गैर वरीय कोरियाई मिन ह्युक कांग व सेउंग जे सेओ की जोड़ी के खिलाफ पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी की और 67 मिनट में 17-21 21-19 21-18 से जीत हासिल की। इन दोनों जोड़ियों के बीच पांच मैचों में सात्विक और चिराग की यह तीसरी जीत है।

भारतीय जोड़ी पहली बार सुपर 1000 स्पर्धा के फाइनल में

इस वर्ष स्विस ओपन व दुबई एशियाई चैंपियनशिप में श्रेष्ठता साबित कर चुकी विश्व नंबर छह भारतीय जोड़ी पहली बार सुपर 1000 स्पर्धा के फाइनल में पहुंची है।

दूसरी सीड मलेशियाई टीम से खिताबी मुलाकात

क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीय इंडोनेशियाई फजर अलफियान व मुहम्मद रियान अर्दियांतो को स्तब्ध करने वाले चिराग व सात्विक की रविवार को खिताबी मुकाबले में दूसरी सीड मलेशियाई एरोन चिया व वूई यिक सोह से टक्कर होगी, जिन्होंने इंडोनेशिया के प्रमुद्या कुसुमवर्धना व येरेमिया एरिक योचे याकूब रामबिटान 12-21, 23-21, 21-13 से शिकस्त दी।

विश्व नंबर एक विक्टर एक्सेल्सेन के हाथों सीधे गेमों में हारे प्रणय

हालांकि सात्विक व चिराग की रोमांचक जीत के तत्काल बाद कोर्ट नंबर एक पर ही उतरे विश्व नंबर नौ प्रणय अपने ख्यातिनाम प्रतिद्वंद्वी शीर्षस्थ विक्टर एक्सेल्सेन के प्रहारों का जवाब नहीं दे सके और सिर्फ 46 मिनट में 15-21, 15-21 से हार गए। विश्व नंबर नौ 30 वर्षीय प्रणय की डेनिस खिलाड़ी से यह आठवीं मुलाकात थी और उन्हें छठी बार हार का सामना करना पड़ा। एक्सेल्सेन की रविवार को दूसरी सीड इंडोनेशियाई एंथनी सिनिसुका जिनटिंग से मुलाकात होगी।

Exit mobile version