Site icon hindi.revoi.in

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक की मौत की खबर निकली अफवाह, ओलंगा के ट्वीट से फैली गलतफहमी

Social Share

नई दिल्ली, 23 अगस्त। अपने जमाने के दिग्गज हरफनमौला व जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक की मौत की खबर सुनकर बुधवार की सुबह विश्व क्रिकेट जगत अचानक स्तब्ध रह गया और सोशल मीडिया पर स्ट्रीक के लिए श्रद्धांजलि संदेशों की बाढ़ सी आ गई। फिलहाल कुछ देर बाद ही उनकी मौत की खबर अफवाह निकली और विश्व क्रिकेट बिरादरी ने राहत की सांस ली।

दरअसल, जिम्बाब्वे के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज हेनरी ओलंगा के सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर किए गए पोस्ट से सारी गलतफहमी उत्पन्न हुई। ओलंगा का ट्वीट था कि 49 वर्ष की उम्र में हीथ का कैंसर से निधन हो गया है। वह लंबे समय से इस बीमारी से जूझ रहे थे। हालांकि, कुछ ही देर बाद ओलंगा ने अपने ट्वीट का हटा लिया।

जब यह खबर साफ हो गई तो वीरेंद्र सहवाग सहित तमाम क्रिकेटरों और उनके चाहने वालों ने पुराना ट्वीट हटा लिया। फिलहाल हीथ स्ट्रीक कैंसर से लड़ाई लड़ रहे हैं और सभी की दुआएं उनके साथ हैं। वह इस जंग में जीतेंगे।

दमदार रहा है स्ट्रीक का क्रिकेट करिअर

ज्ञातव्य है कि हीथ स्ट्रीक ने टेस्ट में 216 विकेट लिए, जिसमें 16 बार चार विकेट और सात बार पांच विकेट चटकाए, उनका औसत 28.14 का रहा। बुलावेयो में जन्मे इस खिलाड़ी ने वनडे प्रारूप में भी गेंद से बखूबी कमाल दिखाया और 29.82 के औसत से 239 विकेट चटकाए। उन्होंने वनडे करिअर में सात बार चार विकेट और एक बार पांच विकेट (5/32) चटकाए।

जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान स्ट्रीक बल्ले से भी दमदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 1990 रन बनाए और 50 ओवर के प्रारूप में 2943 रन बनाए। टेस्ट करिअर के दौरान, स्ट्रीक ने अपने देश के लिए एक शतक और 11 अर्धशतक बनाए जबकि वनडे में उन्होंने 13 अर्धशतक बनाए।

आईसीसी ने अप्रैल, 2021 में स्ट्रीक पर लगा दिया था 8 वर्षों का प्रतिबंध

स्ट्रीक ने कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी बनाए हैं, जो आज तक कायम हैं। मसलन, वह अब भी जिम्बाब्वे के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट में 1000 रन और 100 विकेट तथा वनडे में 2000 रन और 200 विकेट का डबल पूरा किया है। फिलहाल आईसीसी की भ्रष्टाचार विरोधी नीतियों का उल्लंघन करने के लिए पूर्व कोच स्ट्रीक को अप्रैल 2021 में आठ वर्षों के लिए क्रिकेट की गतिविधियों से प्रतिबंधित कर दिया गया था।

Exit mobile version