Site icon hindi.revoi.in

फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का नया गाना ‘रसिया’ रिलीज, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की दिखी जबर्दस्त केमिस्ट्री

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 24 सितम्बर। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और अभिनेत्री पत्नी आलिया भट्ट की स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ गत नौ सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म को प्रशंसकों से पॉजिटिव रेस्पांस मिल रहा है। इन 15 दिनों में फिल्म का जबर्दस्त प्रदर्शन रहा है और वह बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। इस दौरान फिल्म को नेशनल सिनेमा डे का भी काफी फायदा देखने को मिला, जब देशभर के सिनेमाघरों में दर्शकों को सिर्फ 75 रुपये में फिल्म देखने को मिली।

इस बीच फिल्म निर्माताओं ने अब इस फिल्म के एक और नए गाने ‘रसिया’ को रिलीज कर दिया है। यह नया गाना सोनी म्यूजिक इंडिया के यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम हो रहा है। गाने में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की लव केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इस गाने को तुषार जोशी और श्रेया घोषाल ने गाया है जबकि अमिताभ भट्टाचार्य ने इस गाने के लिरिक्स को लिखा है और प्रीतम ने इसे म्यूजिक दिया है। इस गाने को अब तक छह लाख से अधिक व्यूज मिल चुका है।

Rasiya - Brahmāstra | Amitabh B | Ranbir Kapoor | Alia Bhatt | Pritam | Amitabh | Tushar | Shreya

गौरतलब है कि फिल्म में रणबीर कपूर शिवा और आलिया भट्ट ईशा के किरदार में है। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन और नागार्जुन भी हैं। फिल्म में मौनी रॉय निगेटिव रोल में हैं जबकि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण कैमियो रोल में है। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण करण जौहर की कम्पनी धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले हुआ है।

Exit mobile version