नई दिल्ली, 20 जनवरी। केंद्र सरकार ने नए संसद भवन के अंदर के प्रस्तावित लुक की कुछ तस्वीरें जारी की हैं। नए संसद भवन का निर्माण वास्तुकार बिमल पटेल के नेतृत्व में चल रहा है। भवन का मुख्य ढांचा तैयार हो चुका है और अब आंतरिक स्तर पर काम (फिनिशिंग) को पूरा किया जा रहा है।
नए संसद भवन के अंदर के प्रस्तावित लुक की कुछ तस्वीरें जारी
अहमदाबाद की कम्पनी एचसीपी डिजाइन, प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा डिजाइन की गई बिल्डिंग को मौजूदा संसद भवन के पास में बनाया गया है। इसका निर्माण जनवरी, 2021 में शुरू हुआ था।
कश्मीर के पारंपरिक हस्तनिर्मित कालीन बढ़ाएंगे नए संसद भवन की शोभा
दुनियाभर में मशहूर कश्मीर के पारंपरिक हस्तनिर्मित कालीन दिल्ली में निर्माणाधीन नए संसद भवन की शोभा बढ़ाएंगे। इन कालीनों को बडगाम जिले के दूर-दराज के बुनकर अब अंतिम रूप देने में लगे हैं। मध्य कश्मीर के बडगाम जिले स्थित खाग गांव के करीब 50 बुनकरों और कारीगरों के समूह पिछले एक साल से इन कालीनों को बुन रहे हैं। उन्हें यह जिम्मेदारी दिल्ली की एक कम्पनी ने दी है। ताहिरी कार्पेट्स के कमर अली खान ने बताया, ‘हमें नए संसद भवन के लिए 12 कालीन का ऑर्डर पिछले साल अक्टूबर में मिला था।’
संसद का शीतकालीन सत्र नई इमारत में आहूत करने की योजना
सरकार का कहना है कि संसद का शीतकालीन सत्र नई इमारत में होगा, जिसका निर्माण नरेंद्र मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत चल रहा है। टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड नए संसद भवन का निर्माण कर रही है, जिसमें भारत की लोकतांत्रिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए एक भव्य संविधान हॉल, सांसदों लिए एक लाउंज, एक पुस्तकालय, कई समिति कक्ष, भोजन क्षेत्र और पर्याप्त पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है।
टाटा प्रोजेक्ट्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक विनायक पई ने पिछले दिनों एक साक्षात्कार में कहा था, ‘मुख्य ढांचा (नए संसद भवन का) पूरा हो चुका है। हम अब उस चरण में हैं, जहां आंतरिक साजसज्जा या फिनिशिंग को पूरा कर रहे हैं। यह अपनी तरह का एक खास भवन है। इसलिए वास्तुविदों द्वारा फिनिशिंग के काम को काफी सोच-विचार के बाद पूरा किया जा रहा है।’