Site icon hindi.revoi.in

कर्नाटक में 18 मई को होगा नई सरकार का शपथ ग्रहण, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे तय करेंगे मुख्यमंत्री का नाम

Social Share

बेंगलुरु, 14 मई। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत के बाद 18 मई को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह मई को होगा। सूत्रों की मानें तो शपथ ग्रहण समारोह में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी साथ ही कांग्रेस के कई वरिष्‍ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। इसी क्रम में समान विचारधारा वाले दलों को भी समारोह का निमंत्रण भेजा जाएगा।

फिलहाल कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी चुनौती मुख्‍यमंत्री का चुनाव है। यहां शांगरी-ला होटल में शाम को हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद पार्टी की तरफ से आए बयान के अनुसार कर्नाटक में अगला सीएम कौन होगा, इसका फैसला पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर छोड़ दिया गया है। खड़गे द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक तमाम विधायकों से बात करेंगे, उसके बाद इस बाबत अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

डीके शिवकुमार बोले – ‘मैंने पार्टी के लिए कई बार कुर्बानी दी है

खैर, मुख्यमंत्री के चयन की अटकलों के बीच कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने रविवार को कहा, ‘मैंने पार्टी के लिए कई बार कुर्बानी दी है। उन्होंने यह बयान कांग्रेस की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लिंगायत समुदाय के धार्मिक केंद्र तुमकुर में सिद्धगंगा मठ का दौरा करने के बाद दिया है।

मेरा सिद्धारमैया के साथ मतभेद नहीं

डीके शिवकुमार ने मुख्यमंत्री पद के एक अन्य प्रमुख दावेदार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मतभेद की खबरों को खारिज किया और कहा, ‘कुछ लोग कह रहे हैं कि मेरा सिद्धारमैया से किसी बात को लेकर मतभेद है, लेकिन मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि इस तरह की तमाम बातें गलत है। सिद्धारमैया और मेरे बीच किसी तरह कोई मतभेद नहीं है। मैंने पार्टी के लिए कई बार कुर्बानी दी है और सिद्धारमैया जी के साथ खड़ा भी रहा हूं। मैंने हमेशा ही सिद्धारमैया को अपना सहयोग दिया है।’

सीएम चुनने की प्रक्रिया शुरू

इस बीच कर्नाटक में पार्टी ने मुख्‍यमंत्री चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए पार्टी की ओर से कांग्रेस महासचिव सुशील कुमार शिंदे, दीपक बाबरिया और जितेंद्र सिंह अलवर को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘हमने तीन पर्यवेक्षकों को नियुक्‍त किया है। वे विधायकों से बात करेंगे और रिपोर्ट देंगे। उसके बाद मुख्‍यमंत्री का चयन किया जाएगा।’ खड़गे ने इसके साथ ही मुख्‍यमंत्री के नाम को लेकर विवाद से भी इनकार किया।

Exit mobile version