Site icon hindi.revoi.in

ICC महिला विश्व कप : रविवार को नए चैम्पियन की होगी ताजपोशी, विजेता टीम को मिलेगी रिकॉर्ड पुरस्कार राशि

Social Share

नवी मुंबई, 1 नवम्बर। मायानगरी का डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी स्टेडियम ICC महिला विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले के लिए तैयार है। मेजबान भारत व दक्षिण अफ्रीका की टीमें रविवार को टूर्नामेंट के 13वें संस्करण के फाइनल में जब टकराएंगी तो नए चैम्पियन की ताजपोशी होगी।

पहली बार फाइनल में ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड की गैरमौजूदगी

दरअसल, आईसीसी महिला विश्व कप का यह पहला फाइनल है, जो रिकॉर्ड सात बार के चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया व चार बार के विजेता इंग्लैंड की गैरमौजूदगी में खेला जाएगा। दोनों टीमों को इस बार सेमीफाइनल में पराजय का सामना करना पड़ा है।

हरमनप्रीत कौर की अगुआई में उतरी दो बार की पूर्व उपजेता भारतीय टीम ने दो दिन पहले जेमिमा रॉड्रिग्स के करिश्माई शतकीय प्रहार के सहारे जबर्दस्त उलटफेर करते हुए ऑस्ट्रेलिया का विश्व कप में लगातार 15 मैचों से चला आ रहा अजेय क्रम तोड़ते हुए जहां तीसरी बार फाइनल में प्रवेश किया वहीं लॉरा वोलवार्ट के नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीकी टीम गत उपजेता इंग्लैंड पर बड़ी जीत से पहली बार खिताबी मोर्चे पर पहुंची है।

चैम्पियन टीम को मिलेंगे लगभग 40 करोड़ रुपये

दिलचस्प यह है कि सर्वजेता टीम को पुरस्कार के रूप में रिकॉर्डतोड़ राशि प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता के 13वें संस्करण की विजेता टीम को 4.48 मिलियन डॉलर (लगभग 40 करोड़ रुपये) मिलेंगे। यह राशि 2022 में ऑस्ट्रेलिया को मिली ईनामी रकम (1.32 मिलियन डॉलर) से 239 प्रतिशत ज्यादा है।

उपजेता टीम के हिस्से आएगी 20 करोड़ रुपये की ईनामी राशि

वहीं उपजेता टीम को 2.24 मिलियन डॉलर (लगभग 20 करोड़ रुपये) मिलेंगे। यह राशि 2022 में इंग्लैंड को मिली 600000 डॉलर से 273 प्रतिशत ज्यादा है। सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों (ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड) को एक समान 1.12 मिलियन डॉलर (लगभग 9.3 करोड़ रुपये) की रकम मिली है। पिछले संस्करण में ये राशि 300000 डॉलर थी।

अंक तालिका में पांचवें और छठे स्थान पर आने वाली टीमों (श्रीलंका और न्यूजीलैंड) को बरार सात लाख डॉलर (लगभग 5.8 करोड़ रुपये) मिले हैं। इसके अलावा सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों (बांग्लादेश और पाकिस्तान) को बराबर 2.80 लाख डॉलर (लगभग 2.3 करोड़ रुपये) की राशि मिली है।

टूर्नामेंट में प्रतिभागी प्रत्येक टीम को 2.5 लाख डॉलर (लगभग दो करोड़ रुपये) की गारंटी मनी अलग से दी जा रही है। यही नहीं ग्रुप स्टेज के दौरान हर मैच में जीत पर भी टीमों को 34,314 डॉलर (लगभग 28 लाख रुपये) मिले हैं।

Exit mobile version