नई दिल्ली, 24 मई। केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने कोरोनारोधी वैक्सीन की बर्बादी रोकने के क्रम में टीकाकरण के नियम में थोड़ा बदलाव करते हुए 18-44 वर्ष आयु वर्ग को राहत प्रदान की है। नए नियम के तहत इस आयु वर्ग के लोग अब ऑनलाइन पंजीकरण कराए बिना सीधे वैक्सिनेशन सेंटर जाकर टीका लगवा सकते हैं।
ऑनसाइट पंजीकरण की भी सुविधा मिलेगी
अब तक के नियमों के तहत 18 से 44 वर्ष के लोगों को कोविन पोर्टल पर जाकर टीका लगवाने की तिथि व समय लेने की जरूरत पड़ती है। फिलहाल बदले नियम से ऐसे लोगों को सहूलियत हो जाएगी। हालांकि इस आयु वर्ग के लिए ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा मिलेगी।
इस तरह मिलेगी ऑनसाइट वैक्सीन
मंत्रालय के अनुसार प्रतिदिन जब लोगों को टीका देने का समय खत्म हो जाएगा या दिन के अंतिम समय में जो वैक्सीन बच जाएगी, उसकी जानकारी ऑनसाइट व्यवस्था के तहत लोगों को दी जाएगी ताकि टीके की बर्बादी न हो। इस नई व्यवस्था का जिक्र कोविन प्लेटफॉर्म पर किया जा रहा है। फिलहाल नई सुविधा सरकारी वैक्सिनेशन सेंटर्स पर ही होगी।
वस्तुतः कई लोग वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक करने के बाद भी टीका लगवाने के लिए केंद्र पर नहीं पहुंचते, जिसके चलते टीकों के खराब होने की खबरें आ रही थीं। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह फैसला लिया है। इसके अलावा ग्रामीण स्तर पर ऑनलाइन बुकिंग के बारे में जानकारी के अभाव के चलते भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।