Site icon Revoi.in

योगी के मंत्री ने सपा प्रमुख पर किया पटलवार, कहा- अखिलेश अपने परिवार की चिंता करें

Social Share

लखनऊ 30 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव से कुछ माह पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक के समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल होने पर ‘भाजपा परिवार’ को ‘भागता परिवार’ बताने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव को सत्तारूढ़ भाजपा ने नसीहत दी है कि वह भाजपा परिवार की चिंता करने के बजाय अपने परिवार की चिंता करें तो बेहतर होगा।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश सरकार की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने शनिवार को अखिलेश के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा, ”अखिलेश अपनी और अपनी पार्टी की चिंता करें। समय मिले तो थोड़ी फिक्र अपने परिवार की भी कर लें। दूसरे दलों से कूड़ा भरने की बजाय वे अपने घर को सहेज लें, तो बेहतर रहेगा।’

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के छह बागी विधायकों ने शनिवार को यहां समाजवादी पार्टी (सपा) का दामन थाम लिया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इन विधायकों को सपा में शामिल करने की औपचारिक घोषणा करते हुये कहा कि अभी बहुत से नेता ऐसे हैं जो सपा में आना चाहते हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा विधायक राकेश राठौर के साथ बसपा के असलम राइनी, मुजतबा सिद्दिकी, हरगोविंद भार्गव, सुषमा पटेल, असलम अली चौधरी तथा हाकिम लाल बिंद को सपा की सदस्यता ग्रहण कराई। गौरतलब है कि राठौर सीतापुर सदर सीट से भाजपा के विधायक है।