Site icon hindi.revoi.in

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की सांसद बेटी संघमित्रा मौर्य को श्ख्स ने बताया पत्नी, कोर्ट ने भेजा नोटिस, जानें पूरा मामला?

Social Share

लखनऊ, 18 नवम्बर। सपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी बेटी बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य नए विवाद में घिरते नजर आ रही है। लखनऊ के दीपक कुमार स्वर्णकार नाम के शख्स ने उन पर धोखाधड़ी और मारपीट का आरोप लगाया है। इस मामले में एमपी एमएलए कोर्ट संघमित्रा और स्वामी प्रसाद समेत पांच लोगों को 6 जनवरी को कोर्ट में तलब किया है। आरोप है कि संघमित्रा मौर्य ने तलाक लिए बिना दूसरी शादी की है।

लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में रहने वाले दीपक कुमार स्वर्णकार का कहना है कि उसने संघमित्रा मौर्य से शादी की थी और संघमित्रा ने बगैर उससे तलाक लिए दूसरा विवाह किया। उसने ये भी दावा किया कि संघमित्रा ने 2019 के अपने चुनावी हलफनामे में खुद को अविवाहित बताया जो कि झूठ है। वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य समेत अन्य पांच लोगों पर उसे जान से मारने की धमकी देने और मारपीट का आरोप लगाया है।

दीपक की शिकायत पर एमपी एमएलए कोर्ट ने इस मामले में संघमित्रा को बिना तलाक लिए दूसरी शादी करने और चुनाव आयोग को दिए हलफनामें में गलत जानकारी देने के आरोप में तलब किया है। वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य को मारपीट व आपराधिक साजिश की धाराओं के मामले में हाजिर होने का कहा है। इस मामले पर सुनवाई 6 जनवरी को होनी है।

दीपक स्वर्णकार का कहना है कि वो 2016 से संघमित्रा मौर्य के साथ लिव इन रिलेशनशिप में था। संघमित्रा ने बताया था कि उनका पहली शादी से तलाक हो चुका है। जिसके बाद साल 2019 में दीपक और संघमित्रा ने घर पर ही शादी कर ली थी, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में संघमित्रा ने चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में खुद को अविवाहित बताया। बाद में पता चला कि संघमित्रा का 2021 में तलाक हुआ था।

वादी ने कहा साल 2021 जब उन्होंने विधि विधान से संघमित्रा से विवाह करने के लिए कहा तो स्वामी प्रसाद मौर्य ने उस पर कई बार अलग-अलग जगहों पर जानलेवा हमला कराया और मारपीट की। दीपक ने कोर्ट में अपना और गवाह का बयान भी दर्ज कराया है। इस मामले में संघमित्रा मौर्य और स्वामी प्रसाद मौर्य समेत, उनकी पत्नी शिवा मौर्य, बेटे उत्कृष्ट मौर्य समेत सभी आरोपियों को कोर्ट में तलब कर लिया है।

Exit mobile version