Site icon hindi.revoi.in

जम्मू कश्मीर के युवाओं से उपराज्यपाल ने किया वायुसेना में शामिल होने का आह्वान

Social Share

श्रीनगर। केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राज्य के युवाओं को अपने सपनों को पंख देने के लिए भारतीय वायु सेना (आईएएफ) में शामिल होने का आह्वान किया। मनोज सिन्हा ने रविवार को यहां प्रसिद्ध डल झील में आज़ादी का अमृत महोत्सव समारोह के तहत आईएएफ के कार्यक्रम ‘गिव विंग्स टू योर ड्रीम्स’ का उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनोज सिन्हा ने कहा कि युवाओं को हमारी सेना के बहादुर जवानों से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा सामाजिक, नैतिक कर्तव्यों को जिम्मेदारी के साथ निभाने के साथ ही राष्ट्र निर्माण के प्रति अपने संकल्प को बल देना चाहिए।

उन्होंने राज्य के युवाओं से अपने सपनों को पंख देने के लिए भारतीय वायु सेना में शामिल होने का आह्वान किया। उपराज्यपाल ने युवा दिमाग को नवाचार करने और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नेतृत्व करने के लिए प्रोत्साहित करने की आवश्यकता को रेखांकित किया। मूल्य आधारित शिक्षा के अलावा; उन्होंने कहा कि विकास के पथ पर आगे बढ़ने के लिए वित्तीय, वैज्ञानिक और तकनीकी ज्ञान प्रमुख चालक हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में हम देश को एक ज्ञान अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने और अपने युवाओं को भविष्य की दुनिया की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार कर रहे हैं। जम्मू कश्मीर के सामाजिक-आर्थिक विकास में महिलाओं की भूमिका को अनिवार्य बताते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि महिला सशक्तिकरण समाज में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा से लेकर उद्यमिता तक हम उनके लिए एक ठोस मंच तैयार कर रहे हैं ताकि वे सफलता की नयी ऊंचाइयां हासिल कर सकें।

इस मौके पर आईएएफ लड़ाकू विमानों और चिनूक हेलीकॉप्टर ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। श्रीनगर में 13 साल के अंतराल के बाद भारतीय वायुसेना द्वारा आयोजित यह अपनी तरह का पहला हवाई प्रदर्शन है।इस मौके पर उपराज्यपाल ने भारतीय वायुसेना कर्मियों के साहस और वीरता को सलाम किया और कर्तव्य के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले वायु सेना के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

Exit mobile version