Site icon hindi.revoi.in

भारत में कोरोना संकट : 259 दिनों में सबसे कम 10,423 नए संक्रमित

Social Share

नई दिल्ली, 2 नवंबर। कोविड-19 की तीसरी लहर को लेकर विशेषज्ञों द्वारा जाहिर की जा रही आशंकाओं के विपरीत देश में लगातार पांचवें दिन सोमवार को भी 15 हजार से कम 10,423 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। यह संख्या पिछले 259 दिनों में सबसे कम रही। इसके सापेक्ष दिनभर में 15,021 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए जबकि केरल के बैकलॉग (290) को जोड़कर एक दिन में कुल 443 मौतें दर्शाई गईं। इस प्रकार देखा जाए तो एक नवंबर को कोरोना से 153 मौतें हुईं।

देश में 1.53 लाख इलाजरत मरीज, रिकवरी रेट 98.21%

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार एक्टिव केस में 5,041 की दैनिक कमी के बीच सोमवार तक देश में 1,53,776 कोरोना रोगी विभिन्न अस्पतालों या होम आइसोलेशन में इलाजरत थे। सक्रिय मामलों की यह संख्या पिछले 250 दिनों में सबसे कम है।

कोविड रोगियों के स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.21% है, जो मार्च, 2020 के बाद उच्चतम स्तर पर है वहीं एक्टिव रेट गिरकर 0.45% रह गया है, जो मार्च, 2020 के बाद से न्यूनतम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर पिछले 29 दिनों से दो फीसदी से नीचे (1.03%) बनी हुई है। इसी प्रकार साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर भी पिछले 30 दिनों से दो प्रतिशत से कम (1.16%) बनी हुई है।

इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 290 दिनों में अब तक 106.85 करोड़ कोविडरोधी टीके लगाए जा चुके हैं। इसी प्रकार एक नवंबर तक 61.02 करोड़ से ज्यादा लोगों के कोविड नमूनों की जांच हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एक नवंबर, 2021 के कोविड आंकड़ों पर एक नजर –

24 घंटे के दौरान नए संक्रमित : 10,423

24 घंटे के दौरान स्वस्थ मरीज : 15,021

24 घंटे के दौरान कुल मौतें : 443 (इनमें केरल का 290 बैकलॉग भी शामिल)

अब तक कुल संक्रमित : 3,42,96,237

अब तक कुल स्वस्थ : 3,36,83,581

रिकवरी दर : 98.21%

अब तक कुल मौतें : 4,58,880

मृत्यु दर : 1.34%

इलाजरत मरीज : 1,53,776 (दैनिक गिरावट 5,041)        

सक्रियता दर : 0.45%

24 घंटे के दौरान टीकाकरण : 52,39,444

290 दिनों में कुल टीकाकरण  : 1,06,85,71,879

24 घंटे के दौरान सैम्पल की जांच : 10,09,045

अब तक कुल सैम्पल की जांच : 61,02,10,339.

Exit mobile version