Site icon Revoi.in

विंबलडन टेनिस : पिछले चार बार के चैम्पियन जोकोविच नौवीं बार फाइनल में, अलकराज से होगी खिताबी भिड़ंत

Social Share

विंबलडन, 14 जुलाई। पिछले लगातार चार बार के चैम्पियन सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच ने यहां चर्च रोड स्थित ऑल इंग्लैंड टेनिस एंड क्रॉकेट क्लब की घसियाली सतह पर अपना पराक्रम जारी रखते हुए नौवीं बार विंबलडन टेनिस टर्नामेंट के पुरुष एकल फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां रविवार को विश्व नंबर एक स्पेनिश कद्दावर कार्लोस अलकराज से उनकी खिताबी टक्कर होगी।

नोवाक ने उम्र में 15 वर्ष छोटे सिनेर को शिकस्त दी

विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज 36 वर्षीय जोकोविच ने सेंटर कोर्ट पर खेले गए पहले सेमीफाइनल में आठवीं सीड इतालवी जैनिक सिनेर को दो घंटे 47 मिनट में 6-3, 6-4, 7-6 (4) से शिकस्त दी और खुद को वर्ष की तीसरी ग्रैंड स्लैम स्पर्धा में आठवें खिताब से एक कदम के फासले पर ला खड़ा किया। पहली बार किसी मेजर सेमीफाइनल में खेल रहे 21 वर्षीय सिनेर ने रिकॉर्ड 23 ग्रैंड स्लैम खिताबों के अनुभवी जोकोविच को तीसरे सेट में टाईब्रेकर में खींचा, लेकिन वह मुकाबले को चौथे सेट में नहीं ले जा सके।

स्पेनिस दिग्गज अलकराज ने मेडवेडेव को सीधे सेटों में शिकस्त दी

सेंटर कोर्ट पर ही खेला गया दिन का दूसरा सेमीफाइनल भी एकतरफा साबित हुआ, जहां 20 वर्षीय स्पेनिश अलकराज ने एक घंटा 50 मिनट में तीसरी सीड रूसी डेनिल मेडवेडेव को 6-3, 6-3, 6-3 से शिकस्त दी। पिछले वर्ष अमेरिकी ओपन के रूप में इकलौते ग्रैंड स्लैम खिताब विजेता अलकराज से उम्र में सात वर्ष बड़े मेडवेडेव कभी भी मुकाबले में नहीं दिखे। वैसे तो मेडवेडेव भी 2021 में अमेरिकी ओपन के रूप में एकमात्र मेजर खिताब जीत चुके हैं, लेकिन यहां वह पहली बार चौथे दौर से आगे बढ़े थे।

नोवाक के पास ओपन युग में विंबलडन का सबसे उम्रदराज चैंपियन बनने का मौका

जोकोविच व उनसे 15 वर्ष छोटे सिनेर के मुकाबले की बात करें तो ओपन युग में दो पुरुष सेमीफाइनलिस्टों के बीच उम्र का यह सबसे बड़ा अंतर था। रविवार को अलकराज के खिलाफ जीत उन्हें पेशेवर टेनिस की शुरुआत (ओपन युग) के बाद ऑल इंग्लैंड क्लब में सबसे उम्रदराज पुरुष चैंपियन बना देगी। अब तक यह रिकॉर्ड रोजर फेडरर के नाम है, जिन्होंने 2017 में 35 वर्ष की वय में यहां उपाधि जीती थी।

चर्च रोड की घास पर अपनी लगातार 34वीं जीत के बाद जोकोविच ने कहा, ‘मैं विश्वास के साथ कहना चाहूंगा कि मैं अपने जीवन की सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेल रहा हूं। मैं उम्र को एक कारक या बाधा के रूप में देखने की कोशिश नहीं करता। 36 नया 26 है।

जाबेर व वोंड्रुसोवा के बीच महिला एकल फाइनल आज

उधर महिला एकल में शनिवार को नई चैम्पियन का अभ्युदय होगा, जब ट्यूनीशिया की 28 वर्षीया ओन्स जाबेर व चेक गणराज्य की मार्केटा वोंड्रुसोवा सेंटर कोर्ट पर आमने-सामने होंगी। छठी सीड जाबेर यहां लगातार दूसरी बार फाइनल खेलेंगी। पिछले वर्ष उन्हें फाइनल में कजाख स्पर्धी एलेना रिबाकिना से मात खानी पड़ी थी। वहीं 24 वर्षीया वोंड्रुसोवा ओपन युग में महिला एकल फाइनल में खेलने वाली पहली गैर वरीय खिलाड़ी हैं।