Site icon hindi.revoi.in

The Kashmir Files On OTT : सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी विवेक अग्निहोत्री की फिल्म

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुबई, 19 अप्रैल। साल 2022 में अभी तक जिन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई से हैरान किया है, उनमें विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स भी शामिल है। अगर आप सिनेमाघरों में यह फिल्म नहीं देख सके हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है कि फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली है। नब्बे के दौर में कश्मीर घाटी से हुए कश्मीरी पंडितों के पलायन की इस जज्बाती फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर होने वाला है। फिल्म हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में स्ट्रीम की जाएगी।

द कश्मीर फाइल्स 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और फिल्म ने 250 करोड़ से अधिक नेट कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया। फिल्म अपने विषय की वजह से लगातार चर्चा में रही और सोशल मीडिया में भी इसे काफी सपोर्ट मिला। द कश्मीर फाइल्स में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, दर्शक कुमार और पुनीत इस्सर जैसे कलाकारों ने अहम किरदार निभाये थे।

फिल्म के डिजिटल प्रीमियर को लेकर निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कहा- “द कश्मीर फाइल्स सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि एक भावना और एक आंदोलन है। मुझे खुशी है कि इस थिएट्रिकल रिलीज को दुनिया भर में इतनी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और अब भारत के सबसे बड़े घरेलू वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जी5 पर अपने वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर के साथ फिल्म अधिक लोगों तक पहुंचेगी।”

जी5 इंडिया के चीफ बिजनेस ऑफिसर मनीष कालरा ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ के एक्सक्लूसिव प्रीमियर को लेकर कहा- “जी5 के रूप में हम एक ऐसा प्लेटफॉर्म बना रहे हैं, जो दर्शकों को उतना ही सशक्त बनाता है, जितना कि यह उनका मनोरंजन करता है। हम हमेशा भारतीय दर्शकों से जुड़ने के लिए रियल, रिलेटेबल कहानियों की तलाश में रहते हैं। द कश्मीर फाइल्स को दर्शकों से भारी प्रतिक्रिया मिली है और हम इसे विशेष रूप से जी5 पर लाकर खुश हैं, जिसके बाद अब लाखों भारतीय इस फिल्म को देख सकेंगे।”

Exit mobile version