Site icon Revoi.in

‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री अब बनाएंगे ‘द वैक्सीन वार’, 11 भाषाओं में रिलीज होगी

Social Share

मुंबई, 10 नवम्बर। देशभर में लोकप्रियता हासिल करने वाली फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के मशहूर निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अपनी एक और धमाकेदार फिल्म का एलान किया है। इस फिल्म का नाम ‘द वैक्सीन वार’ है।

49वें जन्मदिन पर फिल्म के नाम से उठाया पर्दा

विवेक अग्निहोत्री ने दो दिन पहले सोशल मीडिया पर इस फिल्म से जुड़े एक पोस्ट में संकेत भी दिया था, लेकिन उन्होंने अपने 49वें जन्मदिन पर फिल्म के नाम से पर्दा उठा दिया है। फिल्म के नाम से पता चलता है कि इसमें दुनियाभर में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस के दौरान लगे लॉकडाउन और फिर वायरस से निजात पाने के लिए कोरोना वैक्सीन को लेकर अंतरराष्ट्रीय पटल पर बहस में भारत का क्या योगदान रहा और उसे क्या-क्या संघर्ष करना पड़ा।

15 अगस्त, 2023 को 11 भाषाओं में होगी रिलीज

अग्निहोत्री ने अपनी नई फिल्म ‘द वैक्सीन वार’ का एलान कर सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘पेश है द वैक्सीन वार, एक युद्ध की एक अविश्वसनीय सच्ची कहानी, जिसे आप नहीं जानते, जिसे भारत ने लड़ा और अपने विज्ञान, साहस और महान भारतीय मूल्यों से जीता, यह 11 भाषाओं में स्वतंत्रता दिवस, 2023 (15 अगस्त) के मौके पर रिलीज होगी, कृपया हमें आशीर्वाद दें।’ यह फिल्म हिन्दी, तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ के अलावा मराठी, बांग्ला, पंजाबी, भोजपुरी, अंग्रेजी और गुजराती में भी रिलीज होगी। भारतीय सिनेमा के इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब कोई फिल्म 11 भाषाओं में रिलीज होगी।


स्टारकास्ट का खुलासा नहीं

विवेक ने नई फिल्म के साथ बस इतनी ही जानकारी साझा की है। उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि इस फिल्म में लीड किरदार कौन-कौन होंगे। विवेक खुद इस फिल्म का निर्देशन करेंगे।

अग्निहोत्री के करिअर पर एक नजर

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 10 नवम्बर, 1973 को जन्मे विवेक रंजन अग्निहोत्री ने वर्ष 2005 में अपनी पहली फिल्म ‘चॉकलेट’ डायरेक्ट की थी। इसके बाद वर्ष 2007 में जॉन अब्राहम और अरशद वारसी स्टारर स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘धन-धना धन गोल’, ‘हेट स्टोरी’ (2012), ‘जिद’ (2014), ‘बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम’ और ‘जुनूनियत’ (2016), ‘द ताशकंद फाइल्स’ (2019), ‘द कश्मीर फाइल्स’ (2022) बनाई थी। ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था। ‘द वैक्सीन वार’ के बाद विवेक दिल्ली दंगों पर आधारित फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ बनाएंगे।