Site icon hindi.revoi.in

शिखर की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम कोलंबो पहुंची, 4 जुलाई तक क्वारंटीन में रहेगी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

कोलंबो, 29 जून। श्रीलंका के खिलाफ अगले माह प्रस्तावित तीन एक दिनी और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार को देर शाम कोलंबो पहुंच गई और कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत सीधे एक हफ्ते के क्वारंटीन में प्रवेश कर गई। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान शिखर धवन की अगुआई वाली इस टीम में 20 खिलाड़ी और पांच नेट गेंदबाज शामिल हैं।

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा, ‘भारतीय टीम चार बजे के बाद कोलंबो पहुंची और सीधे क्वारंटीन पीरियड के लिए चली गई।’

5 जुलाई को क्वारंटीन से बाहर निकलेंगे भारतीय खिलाड़ी

एसएलसी के एक बयान के अनुसार भारतीय टीम 29 जून से एक जुलाई तक होटल ताज समुद्र में रूम क्वारंटीन में रहेगी। इसके बाद खिलाड़ियों को दो से चार जुलाई तक क्वारंटाइन में अभ्यास करने की अनुमति दी जाएगी। इसके बाद पांच जुलाई से वे क्वारंटीन से बाहर निकलेंगे, लेकिन बायो-बबल के अंदर रहेंगे और टीम प्रबंधन की इच्छा के अनुसार अभ्यास या आराम करेंगे।

दौरा कार्यक्रम के अनुसार भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई को पहला एक दिनी मैच खेला जाएगा जबकि अगले दोनों मैच क्रमश: 16 और 18 जुलाई को होंगे। एक दिनी सीरीज के बाद 21, 23 और 25 जुलाई को टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जाएंगे।

भारतीय टीम : शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडीकल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के. गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया।

नेट गेंदबाज : ईशान पोरेल, संदीप वॉरियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर और सिमरनजीत सिंह।

(तसवीरः बीसीसीआई)

Exit mobile version