Site icon hindi.revoi.in

अमेरिका में ‘मोदी-मोदी’ की गूंज, ब्लेयर हाउस पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने गर्मजोशी से किया स्वागत

Prime Minister Narendra Modi on Wednesday congratulated Trump for his historic election victory to become the 47th President of the United States | PTI

Social Share

वॉशिंगटन, 13फ़रवरी।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी विदेश यात्रा के दूसरे चरण में आज गुरुवार तड़के फ्रांस के बाद अमेरिका पहुंच गए हैं। वॉशिंगटन डीसी के हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद पीएम मोदी का औपचारिक स्वागत किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग शामिल रहे।

बर्फबारी और भीषण ठंड के बीच पीएम मोदी के स्वागत में खड़े नजर आए लोग

एयरपोर्ट के बाद प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति के ब्लेयर हाउस रवाना हुए जहां बर्फबारी और भीषण ठंड के बीच उनके स्वागत और उनकी एक झलक पाने के लिए कई घंटों से भारतीय समुदाय के लोग वहां मौजूद थे। पीएम मोदी जैसे ही वहां पहुंचे उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।

पीएम मोदी ने हाथ मिलाकर सभी का अभिवादन किया

लोगों ने ‘भारत माता की जय’, ‘मोदी है तो मुमकिन है’, ‘वंदे मातरम’ जैसे नारे लगाए। पीएम मोदी ने हाथ मिलाकर सभी का अभिवादन किया। गौरतलब हो, पीएम मोदी की यात्रा भारत-अमेरिका के बीच आपसी साझेदारी के महत्व को रेखांकित करती है।

पीएम मोदी अमेरिका में व्यापार जगत की हस्तियों से मुलाकात करेंगे, साथ ही भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी बातचीत करेंगे। ऐसे में अमेरिका में रह रहे भारतीय समुदाय में नरेंद्र मोदी को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

Exit mobile version