Site icon hindi.revoi.in

युवाओं के लिए नौकरी के ‘बंद द्वार’ खोलेगा ‘इंडिया’ गठबंधन, राहुल गांधी ने केंद्र पर कसा तंज

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 4 मार्च। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर संविदा व्यवस्था को लगातार बढ़ावा देने का आरोप लगाया और कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) युवाओं के लिए ‘‘नौकरी के बंद द्वार’’ खोलेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि विपक्षी गठबंधन द्वारा सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भरने के लिए ठोस योजना तैयार की गई है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “देश के युवाओ, एक बात नोट कर लो। नरेन्द्र मोदी की नीयत ही रोजगार देने की नहीं है। नए पद निकालना तो दूर वह केंद्र सरकार के खाली पड़े पदों पर भी कुंडली मारकर बैठे हैं।”

उन्होंने कहा कि अगर संसद में पेश किए गए केंद्र सरकार के आंकड़ों को ही मानें तो 78 विभागों में 9 लाख 64 हज़ार पद खाली हैं। राहुल गांधी ने दावा किया कि महत्वपूर्ण विभागों में ही देखें तो रेलवे में 2.93 लाख, गृह मंत्रालय में 1.43 लाख और रक्षा मंत्रालय में 2.64 लाख पद खाली हैं। उन्होंने सवाल किया, “क्या केंद्र सरकार के पास इस बात का जवाब है कि 15 प्रमुख विभागों में 30 प्रतिशत से अधिक पद खाली क्यों हैं? ‘झूठी गारंटियों का झोला’ लेकर घूम रहे प्रधानमंत्री के अपने ही कार्यालय में बड़ी संख्या में अति महत्वपूर्ण पद खाली क्यों हैं?”

उन्होंने आरोप लगाया, “स्थाई नौकरी देने को बोझ मानने वाली भाजपा सरकार लगातार संविदा व्यवस्था को बढ़ावा दे रही है, जहां न सुरक्षा है और न सम्मान।” राहुल गांधी का कहना है, “खाली पड़े पद देश के युवाओं का हक़ हैं और हमने इन्हें भरने के लिए एक ठोस योजना तैयार की है।

“इंडिया” गठबंधन का संकल्प है, हम युवाओं के लिए नौकरी के बंद द्वार खोल देंगे।” उन्होंने कहा, “बेरोज़गारी के अंधेरे को चीरकर युवाओं के भाग्य का सूर्योदय होने वाला है।” कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने राहुल गांधी के पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए आरोप लगाया कि हर ख़ाली सरकारी पद न केवल शिक्षित और नौकरी चाहने वाले युवाओं के ख़िलाफ़ एक अन्याय है, बल्कि यह मोदी सरकार की विफलता को भी दर्शाता है।

उन्होंने कहा, ‘‘एक अच्छी तरह से कार्य करने वाली सरकार की पहचान होती है कि वह अपने सभी दायित्वों को पूरा करे। ऐसी सरकार जिसके विभिन्न विभागों में 10 लाख रिक्त पद हैं वह कभी भी प्रभावी ढंग से काम नहीं कर पाएगी।’’ रमेश का कहना है, ‘‘प्रत्येक सरकारी पद जो भरा नहीं गया है वह भी एक अन्याय है जो एससी, एसटी और ओबीसी परिवारों को अच्छी नौकरी से वंचित करता है। इन परिवारों के लिए सरकारी नौकरी मध्यम वर्ग का रास्ता बनाती है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी का युवा न्याय कार्यक्रम केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े 10 लाख पदों को भरेगा, हमारी सार्वजनिक सेवाओं की गुणवत्ता को बढ़िया करेगा, हमारे शिक्षित महत्वाकांक्षी युवाओं को नौकरियां प्रदान करेगा और एससी, एसटी तथा ओबीसी समुदायों के लिए अवसर पैदा करेगा।’’

Exit mobile version