Site icon hindi.revoi.in

गृह मंत्रालय का फैसला : NIA करेगी लाल किले के पास कार विस्फोट मामले की जांच

Social Share

नई दिल्ली, 11 नवम्बर। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार की शाम लाल किले के पास कार विस्फोट मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी है। अब तक दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा इसकी जांच कर रही थी। गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर आज हुई एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया।

उल्लेखनीय है कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के निकट एक Hyundai i20 कार में अचानक जोरदार धमाका हुआ था। रेड सिगनल पर रुकी यह कार हरियाणा नंबर प्लेट वाली थी और उसमें तीन लोग सवार थे। धमाका इतना शक्तिशाली था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियां और स्ट्रीट लाइट्स भी क्षतिग्रस्त हो गईं। इस धमाके में आठ लोगों की मौत हुई और करीब 20 लोग घायल हुए हैं।

गृह मंत्री शाह की उच्चस्तरीय बैठक में  बैठक में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) प्रमुख तपन डेका, दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा और एनआईए (NIA) के महानिदेशक सदानंद वसंत दाते शामिल हुए। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी नलिन प्रभात ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में भाग लिया।

इसके पूर्व सोमवार की रात अमित शाह ने लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में घायलों से मुलाकात के बाद घटनास्थल का दौरा किया था। उन्होंने कहा था कि वह मंगलवार सुबह बैठक में स्थिति की समीक्षा करेंगे।

दिल्ली पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के साथ-साथ विस्फोटक अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोतवाली पुलिस स्टेशन में यूएपीए की धारा 16 और 18 के साथ-साथ विस्फोटक अधिनियम और बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Exit mobile version