नई दिल्ली, 22 अक्टूबर। टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला रविवार, 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए तैयार है। रोहित शर्मा एंड कम्पनी यह मैच जीतकर पिछले विश्व कप में पाकिस्तान से मिली हार का बदला लेना चाहेगी।
इस बीच महामुकाबले से पहले टीम इंडिया को मेलबर्न शहर में स्पेशल पार्टी मिली है। विक्टोरिया की गवर्नर लिंडा डेसाऊ ने गवर्नमेंट हाउस में भारतीय टीम को आमंत्रित किया और खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया। इस दौरान भारतीय क्रिकेटरों ने गर्वनर डेसाऊ और अन्य मेहमानों से मुलाकात की।
Here's more from Team India’s welcome reception at the Governor House, Victoria.@VicGovernor https://t.co/a7ozDWcm6p pic.twitter.com/FgtcqFlqEU
— BCCI (@BCCI) October 22, 2022
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और आईसीसी ने सोशल मीडिया पर रिसेप्शन पार्टी का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में भारतीय टीम के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ काले सूट में नजर आ रहे हैं। भारतीय टीम का स्वागत करने के बाद डेसाऊ ने कुछ देर भाषण भी दिया।
वीडियो में, अन्य मेहमानों को खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते और उनके साथ तस्वीरें लेते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विक्टोरिया की गवर्नर को टीम इंडिया की जर्सी भी भेंट की।
As the host city for the Indian National Cricket Team during the ICC Men’s T20 World Cup, hosting a welcome reception this afternoon at Government House for the players and support staff @T20WorldCup @cgimelbourne @visitvictoria @BCCI pic.twitter.com/Wb1rruDY76
— Governor of Victoria (@VicGovernor) October 21, 2022
विक्टोरिया की गवर्नर के आधिकारिक टि्वटर हैंडल से भी पार्टी से कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं। उन्होंने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा, ‘आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए गवर्नमेंट हाउस में आज दोपहर एक स्वागत समारोह की मेजबानी कर रहा है।’