Site icon hindi.revoi.in

विक्टोरिया की गवर्नर ने भारतीय क्रिकेट टीम को दी पार्टी, कप्तान रोहित शर्मा ने गिफ्ट की टीम इंडिया की जर्सी

Social Share

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर। टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला रविवार, 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए तैयार है। रोहित शर्मा एंड कम्पनी यह मैच जीतकर पिछले विश्व कप में पाकिस्तान से मिली हार का बदला लेना चाहेगी।

इस बीच महामुकाबले से पहले टीम इंडिया को मेलबर्न शहर में स्पेशल पार्टी मिली है। विक्टोरिया की गवर्नर लिंडा डेसाऊ ने गवर्नमेंट हाउस में भारतीय टीम को आमंत्रित किया और खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया। इस दौरान भारतीय क्रिकेटरों ने गर्वनर डेसाऊ और अन्य मेहमानों से मुलाकात की।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और आईसीसी ने सोशल मीडिया पर रिसेप्शन पार्टी का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में भारतीय टीम के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ काले सूट में नजर आ रहे हैं। भारतीय टीम का स्वागत करने के बाद डेसाऊ ने कुछ देर भाषण भी दिया।

वीडियो में, अन्य मेहमानों को खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते और उनके साथ तस्वीरें लेते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विक्टोरिया की गवर्नर को टीम इंडिया की जर्सी भी भेंट की।

विक्टोरिया की गवर्नर के आधिकारिक टि्वटर हैंडल से भी पार्टी से कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं। उन्होंने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा, ‘आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए गवर्नमेंट हाउस में आज दोपहर एक स्वागत समारोह की मेजबानी कर रहा है।’

Exit mobile version