मुंबई, 8 अक्टूबर। भारतीय शेयर बाजार में पिछले चार कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर बुधवार को विराम लगा और रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक जैसी प्रमुख कम्पनियों के शेयरों में बिकवाली के चलते दोनों बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स जहां 153 अंक टूटा वहीं एनएसई निफ्टी 62 अंकों की कमजोरी से 25,100 के स्तर से नीचे जा फिसला।
सेंसेक्स 81,773.66 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 153.09 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,773.66 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसमें 611.66 अंक की घट-बढ़ हुई। ऊंचे में यह 82,257.74 अंक तक गया और नीचे में 81,646.08 अंक तक आया। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में नौ के शेयर हरे निशान पर बंद हुए जबकि 21 में गिरावट रही।
निफ्टी 62.15 अंक कमजोर
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 62.15 अंक यानी 0.25 प्रतिशत टूटकर 25,046.15 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 33 के शेयर हरे गिरावट के साथ बंद हुए जबकि 17 में मजबूती दिखी। मझोली कंपनियों से जुड़ा बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.74 प्रतिशत और छोटी कंपनियों के स्मॉलकैप में 0.42 प्रतिशत की गिरावट आई।
टाटा मोटर्स के स्टॉक सबसे ज्यादा 2.41 फीसदी टूटे
सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में टाटा मोटर्स के स्टॉक सबसे ज्यादा 2.41 फीसदी टूट गए। महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, ट्रेंट, सन फार्मा, पावर ग्रिड और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में टाइटन, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा शामिल हैं।
सेक्टोरल इंडेक्स : निफ्टी रियल्टी में सर्वाधिक 1.83 फीसदी की गिरावट
उतार-चढ़ाव के बाजार में ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें सर्वाधिक 1.83 फीसदी की गिरावट निफ्टी रियल्टी में देखने को मिली। इसके बाद निफ्टी मीडिया में 1.71 प्रतिशत, निफ्टी ऑटो में 1.53 प्रतिशत, निफ्टी इंडिया डिफेंस में 1.41 प्रतिशत, निफ्टी एनर्जी में 1.08 प्रतिशत और निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.88 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। इसके उलट आईटी सेक्टर में तेजी देखने को मिली, जिसकी बदौलत निफ्टी आईटी 1.51 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ।
एफआईआई ने 1,440.66 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) लगातार बिकवाली के बाद मंगलवार को लिवाल रहे। उन्होंने 1,440.66 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.16 प्रतिशत बढ़कर 66.21 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

