लंदन, 13 मई। यदि सबकुछ अनुकूल रहा तो पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर अगले सत्र की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलते नजर आ सकते हैं। दरअसल, पाकिस्तान छोड़ने के बाद यह खतरनाक पेसर आजकल इंग्लैंड में रह रहा है और ब्रिटिश नागरिकता लेने के लिए प्रयासरत है।
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के खराब राजनीतिक रिश्तों के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल में पाकिस्तानी क्रिकेटरों की भागीदारी पर प्रतिबंध लगा रखा है। दोनों देशों के बीच पिछले कुछ वर्षों से कोई द्विपक्षीय सीरीज भी नहीं हुई है।
हालांकि सिर्फ 28 वर्ष की वय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद आमिर पाकिस्तान छोड़कर इंग्लैंड में रह रहे हैं। यदि उन्हें इंग्लैंड की नागरिकता मिल जाती है तो वह आईपीएल में खेलने के हकदार हो जाएंगे। आमिर से पहले पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर अजहर महमूद भी इंग्लैंड की नागरिकता लेने के बाद आईपीएल में खेल चुके हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने से पहले पाकिस्तान की ओर से 36 टेस्ट मैचों में 119 विकेट, 61 एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 81 और 50 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 59 विकेट लेने वाले मो. आमिर ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं अभी लंबे समय तक इंग्लैंड में रहने वाला हूं। मैं यहां क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा हूं और अगले छह-सात वर्षों तक खेलना चाहता हूं। देखते हैं, चीजें कैसे आगे बढ़ती हैं।’
इंग्लैंड की नागरिकता के सवाल पर आमिर बोले – ‘मेरे बच्चे इंग्लैंड में ही बड़े होंगे और यहीं शिक्षा लेंगे। ऐसे में मैं यहां लंबे समय तक रहूंगा। इसमें कोई संदेह नहीं है।’
आईपीएल में भागीदारी की संभावनाओं पर आमिर ने कहा, ‘मैं अभी भविष्य की योजनाओं के बारे में नहीं सोच रहा हूं। एक बार जब मुझे यहां की नागरिकता मिल जाएगी तो चीजें बदल जाएंगी।’
स्मरण रहे कि मो. आमिर ने दिसंबर, 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सबको हैरान कर दिया था। इसके लिए उन्होंने मिस्बाह उल हक और वकार यूनुस को दोषी ठहराया था। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से जल्द संन्यास के पीछे टीम प्रबंधन से सम्मान की कमी को मुख्य कारण बताया। उनका कहना था, ‘पाकिस्तान के लिए क्रिकेट न खेलने का फैसला कठिन था, लेकिन मेरे पास कोई अन्य विकल्प नहीं बचा था।’