Site icon hindi.revoi.in

भारत व न्यूजीलैंड का पहला टी20 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा, टॉस की भी नौबत नहीं आई

Social Share

वेलिंगटन, 18 नवम्बर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को यहां खेला जाने वाला पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच बारिश की वजह से रद कर दिया गया है। भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 12 बजे शुरू होना था, लेकिन चौतरफा बारिश के चलते स्काई स्टेडियम जलमग्न हो गया।

भारतीय समयानुसार दोपहर 2.15 बजे (न्यूजीलैंड के समयानुसार रात 9.45 बजे) मैच के लिए कटऑफ समय निर्धारित किया गया था। लेकिन टॉस तक की नौबत नहीं आई और करीब डेढ़-पौने दो घंटे इंतजार करने के बाद मैच रद करने का फैसला लिया गया। इस स्टेडियम पर ड्रेनेज सिस्टम अच्छा नहीं है, ऐसे में अगर बारिश रुक भी जाती तो मैदान को सुखाना आसान नहीं होता।

पहली बार न्यूजीलैंड में बारिश के चलते रद करना पड़ा टी20 मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह पहला मौका है, जब न्यूजीलैंड में होने वाला कोई टी20 इंटरनेशनल मुकाबला बारिश की वजह से रद करना पड़ा। तीन मैच की टी20 सीरीज का दूसरा दिवा रात्रि मैच 20 नवम्बर माउंट माउनगनुई में भारतीय समयानुसार मध्याह्न 12 बजे ही शुरू होगा।

 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में दोनों टीमों को पराजय सहनी पड़ी थी

गौरतलब है कि दोनों टीमों को बीते दिनों ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल चरण से बाहर होना पड़ा था। विश्व कप में भारत को चैम्पियन इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड को उप विजेता पाकिस्तान ने हराया था।

रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में हार्दिक पंड्या के हाथों में है टीम इंडिया की कमान

नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में अनुभवी हरफनमौला हार्दिक पंड्या भारतीय टी20 टीम की अगुआई कर रहे हैं जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उप कप्तान हैं। इस दौरे के लिए रोहित के अलावा दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को भी विश्राम दिया गया है। अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल, उमरान मलिक, ईशान किशन और संजू सैमसन को टीम में मौका दिया गया है।

टी20 विश्व कप के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ समेत पूरे कोचिंग स्टाफ को भी विश्राम दिया गया है। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख और पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण को इस दौरे के लिए टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।

भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का कार्यक्रम (भारतीय समयानुसार) –

Exit mobile version