Site icon hindi.revoi.in

18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होगा, नवनिर्वाचित सदस्यों को दिलाई जाएगी शपथ

Social Share

नई दिल्ली, 12 जून। 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होने जा रहा है। यह सत्र 3 जुलाई तक चलेगा। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट लिखकर यह जानकारी दी।

27 जून से शुरू होगा राज्यसभा का सत्र

किरेन रिजिजू ने बताया, ’18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से 3 जुलाई तक नवनिर्वाचित सदस्यों की शपथ, लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव, राष्ट्रपति के अभिभाषण और उस पर चर्चा के लिए बुलाया जा रहा है।’ संसदीय कार्य मंत्री ने यह भी बताया कि राज्यसभा का 264वां सत्र 27 जून को शुरू होगा और तीन जुलाई को समाप्त होगा।

उल्लेखनीय है कि हालिया लोकसभा चुनाव के पश्चात चुनी गई सरकार का गत नौ जून को शपथ ग्रहण समारोह हुआ था। शपथ ग्रहण समारोह के बाद से सरकार के ज्यादातर मंत्रियों ने अपने-अपने विभागों का पदभार भी ग्रहण कर लिया है।

इस बार सत्र रहेगा बेहद खास

माना जा रहा है कि 18वीं लोकसभा का पहला सत्र बेहद खास रहने वाला है। इसमें सबसे पहले नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी। उसके बाद सरकार की पूरी प्रक्रिया आगे बढ़ेगी, जिसमें प्रोटेम स्पीकर बनाकर स्पीकर का चुनाव कराया जाएगा। स्पीकर के चुनाव के बाद जिसने सरकार बनाई है, वो अपना पक्ष सदन में सामने रखते हैं। साथ ही साथ जो उनका बहुमत है, उसे भी रखा जाता है।

राष्ट्रपति के अभिभाषण से शुरू होगा सत्र

पहले सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण भी होता है। सरकार की आगे की भूमिका क्या रहेगी, सरकार किस दिशा में काम करेगी, क्या उसका एजेंडा है, उसकी एक हल्की सी रूपरेखा अभिभाषण में देखने को मिलती है। बाद में इस पर चर्चा भी होती है जिसमें पक्ष-विपक्ष संसद के माध्यम से जनता के सामने अपनी-अपनी बात रखते हैं। ऐसे में कई सारे मुद्दों को लेकर सांसद चर्चा के लिए तैयार हैं।

Exit mobile version