Site icon hindi.revoi.in

टी20 सीरीज : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा

Social Share

डरबन, 10 दिसम्बर। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को यहां सहारा स्टेडियम, किंग्समीड में खेला जाने वाला पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबला लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद करना पड़ा। लगातार बारिश के कारण मैच में टॉस तक की नौबत नहीं आई।

मैच अपराह्न चार बजे (भारतीय समयानुसार साढ़े सात बजे) शुरू होना था, लेकिन लगातार बारिश के कारण पिच को कवर से ढककर रखा गया। अंततः अंपायरों ने लगभग दो घंटे इंतजार करने के बाद मैच रद करने का फैसला किया। भारत ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर आने से पहले स्वदेश में पांच मैच की टी20 सीरीज में एक दिवसीय विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया था।

दूसरे व तीसरे मैच के दौरान भी नम मौसम का पूर्वानुमान

तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार, 12 दिसम्बर को केबेरहा में खेला जाएगा। वहीं तीसरा मैच जोहानेसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में 14 दिसम्बर को प्रस्तावित है। मौसम की बात करें तो मंगलवार दोपहर को सेंट जॉर्ज पार्क (केबेरहा) में बारिश का पूर्वानुमान है और वांडरर्स पर पूरे सप्ताह आसमान में बादल छाए रहने की भविष्यवाणी है।

उल्लेखनीय है कि अगले वर्ष प्रस्तावित टी20 विश्व कप से पहले दोनों ही टीमों को इस प्रारूप में सिर्फ छह-छह मैच खेलने हैं, जिनमें पहला रद करना पड़ा। टी20 विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका की एक अन्य सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ है, जहां उसकी कमोबेश विश्व कप टीम उतरेगी। वहीं भारत जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच खेलेगा।

Exit mobile version