Site icon hindi.revoi.in

भारत व न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु टेस्ट का पहला दिन बारिश से धुला, टॉस भी नहीं हो सका

Social Share

बेंगलुरु, 16 अक्टूबर। दक्षिणी राज्य कर्नाटक में राजधानी बेंगलुरु सहित अन्य इलाकों में हुई जबर्दस्त बारिश से यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम भी अछूता नहीं रहा। इसका नतीजा यह हुआ कि भारत व न्यूजीलैंड के बीच बुधवार से प्रारंभ पहले क्रिकेट टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह धुल गया।

भारी बारिश के कारण पूर्वाह्न नौ बजे टॉस भी नहीं हो सका। खराब मौसम के बावजूद मैदान पर काफी तादाद में दर्शक जमा थे। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को इनडोर अभ्यास करते देखकर दर्शक काफी रोमांचित भी हुए।

पहले दो सत्र धुलने के बाद मैच रेफरी डेविड बून और अम्पायरों ने दोपहर दो बजे मैदान का मुआयना किया, जब दिन में पहली बार थोड़ी देर के लिए बारिश रुकी। आउटफील्ड कवर और पिच पर डाले कवर की पहली परत मुआयने के लिए हटाई गई तो दर्शक काफी रोमांचित हो गए।

बारिश रुकने के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम का बेहतर ड्रेनेज सिस्टम होने के कारण खेल लगभग एक घंटे बाद शुरू हो सकता था। लेकिन डीआरएस के लिए हॉक-आई इंस्टॉलेशन में भी लगभग 90 मिनट लगते हैं। इसलिए हालात को देखकर दोपहर दो बजकर 34 मिनट पर दिन का खेल रद करने का फैसला किया गया। कुछ ही देर में फिर बारिश आ धमकी।

गुरुवार को भी बारिश की भविष्यवाणी

दूसरे दिन भी भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। लेकिन यदि मौसम ने साथ दिया तो गुरुवार का खेल 15 मिनट पहले यानी 9.15 बजे शुरू होगा और टॉस 8.45 बजे कराया जाएगा। पहले दोनों सत्रों में भी 15-15 मिनट का अतिरिक्त समय जोड़ा जाएगा और कुल 98 ओवरों के खेल की गुंजाइश रखी जाएगी। फिलहाल सबकुछ मौसम पर निर्भर करेगा।

Exit mobile version