Site icon hindi.revoi.in

सरकार का फैसला : PPF, सुकन्या व NSC समेत छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें अपरिवर्तित

Social Share

नई दिल्ली, 30 सितम्बर। केंद्र सरकार ने पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) व नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) आदि छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें अपरिवर्तित रखने का फैसला किया है। यानी अक्टूबर से दिसम्बर, 2025 तिमाही के लिए भी इन योजनाओं पर वही पुरानी दरें लागू रहेंगी।

वित्त मंत्रालय का यह फैसला खास महत्व रखता है क्योंकि सरकार ने अब तक सुकन्या समृद्धि खाता (SSA) और सीनियर सिटिजन्स सेविंग्स स्कीम (SCSS) जैसी योजनाओं की ब्याज दरों को घटाने से परहेज किया है जबकि इसी वर्ष अब तक रेपो रेट में तीन बार कटौती की जा चुकी है।

वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को एक अधिसूचना में कहा, ‘वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही (एक अक्टूबर, 2025 से 31 दिसम्बर, 2025) के लिए विभिन्न लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (एक जुलाई, 2025 से 30 सितम्बर, 2025) के लिए अधिसूचित दरों पर बनी रहेंगी।’

सुकन्या समृद्धि योजना पर 8.2 प्रतिशत की ब्याज

अधिसूचना के अनुसार सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा पर 8.2 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी जबकि तीन वर्ष की सावधि जमा पर ब्याज चालू तिमाही में मौजूदा 7.1 प्रतिशत पर बरकरार रहेगा। नौकरीपेशा में लोकप्रिय लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) और डाकघर बचत जमा योजनाओं की ब्याज दरें भी क्रमशः 7.1 प्रतिशत और चार प्रतिशत पर बरकरार हैं।

किसान विकास पत्र पर ब्याज दर 7.5 प्रतिशत होगी और निवेश 115 महीनों में परिपक्व होगा। राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) पर ब्याज दर अक्टूबर-दिसम्बर 2025 की अवधि के लिए 7.7 प्रतिशत पर बनी रहेगी। जुलाई-सितम्बर तिमाही की तरह, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान भी मासिक आय योजना में निवेश पर 7.4 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।

लगातार सातवीं तिमाही में लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें यथावत

इसके साथ ही मुख्य रूप से डाकघरों और बैंकों द्वारा संचालित लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को लगातार सातवीं तिमाही में अपरिवर्तित रखा गया है। सरकार ने पिछली बार 2023-24 की चौथी तिमाही के लिए कुछ योजनाओं के ब्याज में बदलाव किए थे। सरकार हर तिमाही लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों की अधिसूचना जारी करती है।

वर्तमान ब्याज दरें

Exit mobile version