Site icon Revoi.in

देश में बढ़ा चीतों का कुनबा, कुनो नेशनल पार्क में 4 शावकों का जन्म

Social Share

श्योपुर (मध्य प्रदेश), 29 मार्च। नामीबिया से पिछले वर्ष यहां  कुनो नेशनल पार्क लाए गए चीतों ने पहली बार खुशखबरी दी है और उनमें एक मादा चीता ने चार शावकों को जन्म दिया है। यह खुशी ऐसे समय सामने आई है, जब उन्हीं चीतों में एक की मौत के बाद प्रोजेक्ट चीता को धक्का लगने की बात कही जा रही थी।

केंद्रीय पार्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने यह खुशखबरी साझा की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘अमृतकाल के दौरान हमारे वन्यजीव संरक्षण के इतिहास में एक महत्वपूर्ण घटना! मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में 17 सितम्बर, 2022 को भारत लाए गए चीतों में से एक के चार शावकों का जन्म हुआ है।’

अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘मैं प्रोजेक्ट चीता की पूरी टीम को भारत में चीतों को वापस लाने के उनके अथक प्रयासों और अतीत में की गई एक पारिस्थितिक गलती को सुधारने के उनके प्रयासों के लिए बधाई देता हूं।’

अब देश में कुल 23 चीते

चार शावकों के जन्म के बाद भारत में चीतों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। पिछले वर्ष 17 सितम्बर को पीएम मोदी ने नामीबिया से लाए गए पांच मादा व तीन नर सहित आठ चीतों को कुनो राष्ट्रीय अभयारण्य में छोड़ा था। इसके बाद हाल ही में 12 और चीते अफ्रीका से लाए गए हैं। इस तरह चीतों की कुल संख्या 20 हो गई थी। लेकिन बीते दिनों साश की मौत के बाद इनकी आबादी 19 रह गई थी। चार शावकों के जन्म के बाद इनकी संख्या बढ़कर 23 हो गई है।