हैदराबाद, 25 जनवरी। टीम इंडिया ने गुरुवार से यहां इंग्लैंड के खिलाफ प्रारंभ प्रथम क्रिकेट टेस्ट के पहले ही दिन पूर्ण वर्चस्व स्थापित कर लिया। इस क्रम में पहले भारतीय स्पिन तिकड़ी ने इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ रणनीति को बेअसर साबित करते हुए चाय के तनिक बाद मेहमानों की पहली पारी 246 रनों पर समेट दी। उसके बाद युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने बल्ले से चमक बिखेरते हुए आक्रामक अर्धशतकीय प्रहार (नाबाद 76 रन, 70 गेंद, तीन छक्के, नौ चौके) से मेजबानों को अच्छी शुरूआत दे दी।
Stumps on the opening day in Hyderabad! 🏟️
An eventful day with the bat and the ball 😎#TeamIndia move to 119/1, trail by 127 runs 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/HGTxXf8b1E#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/iREFqMaXqS
— BCCI (@BCCI) January 25, 2024
उप्पल स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहले दिन का खेल समाप्त हुआ तो भारत ने 23 ओवरों में एक विकेट पर 119 रन बना लिए थे। शानदार फॉर्म में दिख रहे यशस्वी के साथ शुभमन गिल (नाबाद 14 रन, 43 गेंद, एक चौका) 39 रनों की साझेदारी कर चुके थे। भारत पहली पारी में अभी 127 रन पीछे है और उसके नौ विकेट शेष हैं।
He has raced past FIFTY! 👏 👏
This has been a blitz of a knock from @ybj_19 to notch up his 2⃣nd Test half-century ⚡️ ⚡️
Follow the match ▶️ https://t.co/HGTxXf8b1E#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Pail01CRRw
— BCCI (@BCCI) January 25, 2024
यशस्वी व रोहित के बीच 80 रनों की तेज भागीदारी
भारत ने एकमात्र विकेट कप्तान रोहित शर्मा (24 रन, 27 गेंद, तीन चौके) के रूप में गंवाया, जो यशस्वी संग 74 गेंदों पर 80 रनों की मजबूत भागीदारी के बाद स्पिनर जैक लीच की गेंद पर अंग्रेज कप्तान बेन स्टोक्स को मिड ऑन में कैच देकर लौटे। यशस्वी की बात करें तो वह प्रथम प्रवेशी वामहस्त स्पिनर टॉम हार्टले पर सर्वाधिक निर्मम नजर आए, जिन्होंने नौ ओवरों में 63 रन खर्च किए।
अश्विन, जडेजा और अक्षर ने निकाल दिए 8 विकेट
देखा जाए तो सुबह रोहित एंड कम्पनी ने सिर्फ टॉस गंवाया अन्यथा उसके बाद सबकुछ उसके पक्ष में ही रहा क्योंकि अंग्रेजों का पहले बल्लेबाजी के फैसले का दांव उल्टा पड़ा और मेहमान बल्लेबाज भारतीय स्पिन तिकड़ी का सामना नहीं कर सके। मददगार पिच पर रविचंद्रन अश्विन (3-68), रवींद्र जडेजा (3-88) अक्षर पटेल (2-33) ने आपस में आठ विकेट बांट लिए। अनुभवी पेसर जसप्रीत बुमराह ने भी दो विकेट निकाले।
वहीं पहली ही गेंद से आक्रामक खेलने की इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ रणनीति कहीं नजर नहीं आई, जिसके दम पर पिछले कुछ अर्से में उसने अपार सफलता हासिल की है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 64.3 में से 52 ओवर तीनों स्पिनरों से कराए और वे कप्तान के भरोसे पर खरे भी उतरे।
अंग्रेज कप्तान बेन स्टोक्स ने खेली अर्धशतकीय पारी
इंग्लैंड के सर्वोच्च स्कोरर खुद कप्तान बेन स्टोक्स (70 रन, 88 गेंद, तीन छक्के, छह चौके) रहे। चौथे विकेट के रूप में 121 के स्कोर पर दूसरे सर्वोच्च स्कोरर जॉनी बेयर्स्टो (37 रन, 58 गेंद, पांच चौके) के लौटने के बाद क्रीज में उतरे स्टोक ने बाद के बल्लेबाजों संग मिलकर 125 रन जोड़े और अंतिम बल्लेबाज के रूप में आउट हुए।
पारी की सबसे बड़ी 61 रनों की भागीदारी चौथे विकेट के लिए बेयर्स्टो व जो रूट (29 रन, 60 गेंद, एक चौका) के बीच हुई जबकि ओपनरद्वय जैक क्रॉली (20 रन, 40 गेंद, तीन चौके) व बेन डकेट (35 रन, 39 गेंद, सात चौके) ने 55 रनों की साझेदारी की थी।