Site icon hindi.revoi.in

तीसरे कार्यकाल में अनुसंधान, नवाचार को बढ़ावा देने पर रहेगा जोर, बोले पीएम मोदी

Social Share

नई दिल्ली, 7 जून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत को मिला स्थान पिछले एक दशक में शिक्षा क्षेत्र में हुए गुणात्मक बदलाव को परिलक्षित करता है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार तीसरे कार्यकाल में अनुसंधान एवं नवाचार को और बढ़ावा देने का काम करेगी।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पिछले दशक में, हमने शिक्षा क्षेत्र में गुणात्मक परिवर्तनों पर ध्यान केंद्रित किया है। यह क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में परिलक्षित होता है। छात्रों, शिक्षकों और संस्थानों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए बधाई। इस कार्यकाल में, हम अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए और भी अधिक करना चाहते हैं।’’

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के अनुसार, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे और दिल्ली दुनिया के शीर्ष 150 विश्वविद्यालयों में शामिल हैं जबकि मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) ने 13वीं बार वैश्विक स्तर पर शीर्ष रैंक बरकरार रखी है। आईआईटी बॉम्बे पिछले साल के 149वें स्थान से 31 पायदान चढ़कर 118वें स्थान पर पहुंच गया है जबकि आईआईटी दिल्ली ने 47 अंकों का सुधार कर वैश्विक स्तर पर 150वां स्थान हासिल किया है।

Exit mobile version