Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश में भी दिखेगा ‘यास’ का असर, मौसम विभाग ने दी 27 जिलों में तूफान की चेतावनी

Social Share

लखनऊ, 24 मई। बंगाल की खाड़ी में उठ रहे चक्रवाती तूफान ‘यास’ का असर उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में दिखेगा। इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने राज्य के 27 जिलों में 24 से 28 मई के बीच तूफान की चेतावनी दी है। इसके लिए संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों एवं राहत आयुक्त को आवश्यक तैयारियां करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ अमजन को भी स्वतः सतर्कता बरतने और यथासंभव सुरक्षित स्थान पर चले जाने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग की ओर से मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं, कासगंज, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, आंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, संत कबीर नगर, महराजगंज और कुशीनगर जनपद को तूफान के मद्देनजर अलर्ट किया गया है।

मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि चक्रवात ‘यास’ का प्रभाव 28 मई से पहले बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश में दिखेगा। इसका असर वाराणसी व आसपास के जिलों के साथ ही गोरखपुर, प्रयागराज और लखनऊ तक दिख सकता है। जैस-जैसे यह पश्चिम की ओर बढ़ेगा, इसका असर कम होता जाएगा।

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के पूर्व प्रोफेसर और मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस.एन. पांडेय ने बताया कि इस दौरान तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। जिस क्षेत्र में हवा का दवाब कम होगा, वहां तेज बारिश भी हो सकती है।

फिलहाल यूपी में समय से पहले नहीं आएगा मानसून

फिलहाल चक्रवाती तूफान के चलते पिछले कुछ दिनों से राज्य के कई हिस्सों में हुई बारिश के बावजूद मौसम विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उत्तर प्रदेश में समय से पहले मानसून नहीं आएगा। लखनऊ स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जे.पी. गुप्त ने कहा कि यूपी में 20 जून के आसपास मानसून आने की सामान्य तारीख है और निर्धारित तिथि से पहले इसके प्रदेश में सक्रिय होने के आसार नहीं हैं।

Exit mobile version