Site icon hindi.revoi.in

शेयर बाजार : 5 दिनों से जारी गिरावट थमी, सेंसेक्स 1,293 अंक उछला, निफ्टी नए शिखर पर पहुंचा

Social Share

नई दिल्ली, 26 जुलाई। घरेलू शेयर बाजार में पिछले पांच दिनों से जारी गिरावट कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को थमी। इस क्रम में निचले स्तर पर शेयरों की लिवाली और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी प्रमुख कम्पनियों के शेयरों में तेजी का यह असर हुआ कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंड (BSE) के मानक सूचकांक सेंसेक्स में जहां 1,293 अंक की बढ़ोतरी दर्ज की गई वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का संवेदी सूचकांक निफ्टी नए शिखर पर बंद हुआ।

पिछले पांच कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 1,303.66 अंक यानी 1.60 फीसदी टूट गया था जबकि निफ्टी 394.75 अंक यानी 1.59 प्रतिशत नीचे आया था। फिलहाल साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 728.07 अंक यानी 0.90 प्रतिशत तथा निफ्टी 303.95 अंक यानी 1.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।

सेंसेक्स फिर 81,000 के पार पहुंचा

बीएसई के 30 प्रमुख शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 1,292.92 अंक यानी 1.62 प्रतिशत उछलकर फिर 81,000 के पार गया और 81,332.72 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,387.38 की बढ़ोतरी से 81,427.18 अंक तक पहुंच गया था। हालांकि सूचकांक गत बीते कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन यानी 19 जुलाई को अपना सर्वकालिक उच्चतम स्तर (81,587.76) देख चुका है। सेंसेक्स की 30 प्रमुख कम्पनियों में 29 के शेयर हरे निशान में बंद हुए और सिर्फ एक में गिरावट देखने को मिली।

निफ्टी 24,834.85 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद

वहीं एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी भी 428.75 अंक यानी 1.76 प्रतिशत चढ़कर 24,834.85 अंक के नये शिखर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक ने 24,861.15 अंक का अपना सर्वकालिक उच्चतम स्तर भी देखा। निफ्टी से संबद्ध 50 प्रमुख कम्पनियों के शेयरों में से 47 लाभ में रहे जबकि सिर्फ तीन में नुकसान दर्ज किया गया।

सेंसेक्स में शामिल नेस्ले को छोड़कर अन्य सभी शेयर लाभ में रहे

सेंसेक्स में शामिल नेस्ले को छोड़कर अन्य सभी शेयर लाभ में रहे। भारती एयरटेल सबसे ज्यादा 4.51 प्रतिशत लाभ में रहा। अदाणी पोर्ट्स, सन फार्मा, टाटा स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इन्फोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील और महिंद्रा एंड महिंद्रा प्रमुख रूप से लाभ में रहे। वहीं नुकसान में रहने वाली एकमात्र कम्पनी नेस्ले में 0.07 प्रतिशत की गिरावट आई।

बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि अगले माह के लिए वायदा एवं विकल्प कारोबार की शुरुआत के साथ घरेलू बाजार में जोरदार तेजी आई और बाजार केंद्रीय बजट को लेकर आई गिरावट से बाहर आ गया। वहीं अमेरिका में जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) आंकड़ा उम्मीद से बेहतर रहना भी कारक बना। यह वैश्विक मांग के लिहाज से अच्छा है।

इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82.04 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को 2,605.49 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की।

Exit mobile version