Site icon hindi.revoi.in

GST परिषद की बैठक : स्वास्थ्य व जीवन बीमा पर कर कम करने का फैसला टला, ईवी सहित पुरानी कार पर 18% कर

Social Share

जैसलमेर, 21 दिसम्बर। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में गुरुवार को यहां वस्तु एवं सेवा कर (GST) काउंसिल की 55वीं बैठक में कई अहम फैसले किए गए। वित्त मंत्री ने बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि किन चीजों पर जीएसटी कम की गई है और किन चीजों पर इसे हटा दिया गया है।

हालांकि बैठक से पहले ही चर्चा का केंद्र बन चुके स्वास्थ्य एवं जीवन बीमा के प्रीमियम पर जीएसटी घटाने का फैसला फिलहाल टाल दिया गया है। इसे लेकर बैठक में चर्चा तो हुई, लेकिन इस पर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) बीमा नियामक इरडा से बातचीत के बाद फिर अपना प्रस्ताव जीएसटी काउंसिल के सामने पेश करेगा।

नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री बढ़ाने के लिए अहम घोषणा

निर्मला सीतारमण ने नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री बढ़ाने के लिए इस पर पांच फीसदी की जीएसटी लगाने की घोषणा की है जबकि सेकेंड हैंड ईवी सहित अन्य कारों पर 18 फीसदी की जीएसटी लगेगी। हालांकि सेकेंड हैंड ईवी का लेन-देन अगर इंडिविजुअल्स के बीच होता है तो इस पर कोई जीएसटी नहीं लगेगी।

बैठक के अन्य अहम फैसले

Exit mobile version