Site icon hindi.revoi.in

लंपी वायरस से गायों की मौत ने पकड़ा सियासी तूल, मायावती के बाद अखिलेश ने भाजपा सरकार को घेरा

Social Share

लखनऊ, 24 सितंबर। यूपी, राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में लंपी वायरस से गायों के मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब इस मामले में जमकर राजनीति शुरू हो गई है। इस मामले में पहले बसपा प्रमुख मायावती और अब यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने निशाना साधा है।

सपा प्रमुख ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए ट्वीट कर लिखा, “गोवंश की रक्षा के नाम पर करोड़ों का जो बजट यूपी भाजपा सरकार ने निकाला है, अगर वो सही मायनों में सच्ची मंशा से सही जगह पर लगाया जाता तो आज सड़कों पर गौ माताओं की ऐसी दुर्दशा नहीं होती। एक तरफ गोवंश लम्पी से जान गवां रहा है दूसरी तरफ सड़कों पर दुर्घटनाओं में”। इतना नहीं अखिलेश ने अपने ट्वीट में एक तस्वीर के साथ ही एक पेपर की कटिंग भी शेयर की है।

इससे पहले मायावती ने 22 सितंबर को एक ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर लंपी वायरस को लेकर निशाना साधा था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, “साथ ही, गुजरात, राजस्थान, एमपी से लेकर यूपी तक में ’लम्पी’ बीमारी के कारण असंख्य घरेलू जानवरों की मौत ने गरीब ग्रामीण भारत को नए संकट में डाल रखा है. पशुधन आत्मनिर्भर ग्रामीण जीवन की रीढ़ है, इसलिए यूपी और अन्य राज्य सरकारें प्रभावित लोगों की समुचित आर्थिक मदद जरूर करें।

वैसे तो ज्यादातर राज्यों के पशुओं को लंपी ने अपनी गिरफ्त में ले लिया हैं। लेकिन महाराष्ट्र, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश में पशुओं की हालत काफी गंभीर है। यहां लंपी त्वचा रोग से पीडित पशुओं की तादात काफी ज्यादा है। इसकी रोकथाम के लिये राज्य सरकार स्तर से फ्री वैक्सिनेशन और दवा डिस्ट्रीब्यूशन का अभियान चलाया जा रहा है। इसके प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिये गांव-गांव कैम्प भी लगाए जा रहे हैं।

Exit mobile version