Site icon
hindi.revoi.in

केदारनाथ में हादसा : MI-17 से छिटककर थारू कैम्प के पास नदी में गिरा क्षतिग्रस्त क्रिस्टल हेलीकॉप्टर

Social Share
Facebook
X
Linkedin
Instagram
Telegram
Whatsapp

रुद्रप्रयाग, 31 अगस्त। देवभूमि उत्तराखंड के केदारनाथ में शनिवार को एक हादसा हो गया, जब मरम्मत के लिए MI-17 हेलीकॉप्टर से ले जाया जा रहा एक खराब क्रिस्टल हेलीकॉप्टर थारू कैम्प के पास वायर टूटने से नीचे नदी में गिर गया।

इस हादसे एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक हेलीकॉप्टर को ऊपर से गिरते हुए देखा जा सकता है। दरअसल, कुछ दिन पहले हेलीकॉप्टर खराब हो गया था, जिसकी रिपेयरिंग होनी थी। MI-17 हेलीकॉप्टर से इस हेलिकॉप्टर को लिफ्ट किया जा रहा था। तभी थारू कैंप के पास वायर टूटने से हेलीकॉप्टर सीधे नीचे नदी में जा गिरा। गनीमत रही कि जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। मौके पर SDRF की टीम मौजूद है।

बताया जा रहा है कि गत 24 मई को लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी आने से जिस हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी, वही आज क्रैश हुआ। इस हेलीकॉप्टर की मरम्मत करने के लिए वायु सेना के एमआई 17 हेलीकॉप्टर की मदद से हैंग करके गौचर हवाई पट्टी पहुंचाया जा रहा था। इस दौरान एमआई 17 डिसबैलेंस होने लगा। खतरे को भांपते हुए पायलट ने खाली स्थान देखते हुए हेली को घाटी में ड्रॉप कर दिया।

तेज हवा के कारण हेलीकॉप्टर पेंडुलम की तरह हिलने लगा

वायु सेना का कहना है कि पायलट को आभास हो गया था कि हेलीकॉप्टर गिर सकता है और MI-17 को नुकसान हो सकता है, इसलिए पायलट ने उसे सुरक्षित स्थान पर ड्रॉप कर दिया।

जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि 24 मई, 2024 को क्रिस्टल एविएशन कम्पनी में तकनीकी खराबी आने के कारण पायलट की सूझबूझ से हेली को केदारनाथ हेलीपैड से कुछ दूरी पहले ही आपात स्थिति में लैंडिंग कराई गई थी। पायलट की सूझबूझ से हेली में सवार सभी यात्रियों की सुरक्षित लैंडिंग हुई थी।

पर्यटन अधिकारी ने बताया कि शनिवार को हेली को ठीक करवाने के लिए गौचर हवाई पट्टी ले जाने की योजना थी, जिसके अनुसार सुबह सात बजे करीब वायु सेना के एमआई 17 हेलिकॉप्टर से क्रिस्टल एविएशन के हेली को हैंग कर गौचर पहुंचाया जाना था। थोड़ा दूरी पर आते ही हेली के भार एवं हवा के प्रभाव से एमआई 17 का बैलेंस बिगड़ने लगा, जिसके चलते थारू कैंप के नजदीक पहुंचने पर एमआई 17 से हेलीकॉप्टर को ड्रॉप करना पड़ा।

हेली में कोई यात्री या समान नहीं था। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। टीम स्थिति का मुआयना कर रही है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि हेली क्रैश में किसी के हताहत होने संबंधित अफवाह न फैलाई जाए।

Exit mobile version