Site icon hindi.revoi.in

देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 2.92 अरब डॉलर की कमी, IMF के पास भारत की आरक्षित जमा राशि में बढ़ोतरी

Social Share

नई दिल्ली, 21 जून। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 14 जून को समाप्त हुए सप्ताह में 2.92 अरब डॉलर घटकर 652.89 अरब डॉलर रह गया। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी। आरबीआई के अनुसार इस दौरान मुद्रा भंडार का अहम घटक माने जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 2.09 अरब डॉलर घटकर 574.24 अरब डॉलर रही।

आरबीआई ने जानकारी दी कि 14 जून को समाप्त हफ्ते के दौरान स्वर्ण भंडार का आरक्षित मूल्य 1.01 अरब डॉलर घटकर 55.97 अरब डॉलर रहा है। इस दौरान विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 5.4 करोड़ डॉलर घटकर 18.11 अरब डॉलर रहा। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास भारत की आरक्षित जमा 24.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.58 अरब डॉलर हो गई है।

जून के पहले हफ्ते में रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर जा पहुंचा था विदेशी मुद्रा भंडार

उल्लेखनीय है कि सात जून, 2024 को देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.30 अरब डॉलर उछलकर 655.82 अरब डॉलर के नए रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।

Exit mobile version