गाजियाबाद, 19 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (20 अक्तूबर) को देश के पहले रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के प्राथमिकता खंड का उद्घाटन करेंगे। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस गलियारे का 17 किलोमीटर लंबा प्राथमिकता वाला खंड इसके उद्घाटन के एक दिन बाद 21 अक्टूबर को यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा।
17 किलोमीटर के पहले खंड में कुल 5 स्टेशन
आरआरटीएस यानी रैपिडX ट्रेनों को ‘नमो भारत’ के नाम से जाना जाएगा। साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच इस खंड में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो को मिलाकर कुल पांच स्टेशन हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से बुधवार को जारी बयान में बताया गया कि पीएम मोदी भारत में आरआरटीएस की शुरुआत करते हुए साहिबाबाद और दुहाई डिपो को जोड़ने वाली एक रैपिडएक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस गलियारे का 17 किलोमीटर प्राथमिकता खंड गाजियाबाद, गुलधर और दुहाई स्टेशनों के जरिए साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ेगा।
पीएम मोदी ने 8 मार्च, 2019 को रखी थी दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ गलियारे की नींव
बयान के अनुसार प्रधानमंत्री ने आठ मार्च, 2019 को दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ गलियारे की नींव रखी थी। नए विश्वस्तरीय परिवहन बुनियादी ढांचे के निर्माण के जरिए देश में क्षेत्रीय संपर्क को बदलने की प्रधानमंत्री की दूरदृष्टि के अनुसार आरआरटीएस परियोजना विकसित की जा रही है।
180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी रैपिडX ट्रेनें
पीएमओ के अनुसार आरआरटीएस 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक नई रेल आधारित, उच्च गति, उच्च आवृत्ति के साथ क्षेत्रीय यात्रा की सुविधा प्रदान करने वाली प्रणाली है। यह एक ‘परिवर्तनकारी’ क्षेत्रीय विकास पहल है, जिसमें अंतर शहरी आवागमन के लिए हर 15 मिनट में उच्च गति वाली ट्रेन उपलब्ध होगी और आवश्यकता के अनुसार यह हर पांच मिनट में भी उपलब्ध हो सकती है।
देश की पहली #RapidX ट्रेन पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार है🚉
प्रधानमंत्री @narendramodi, 20 अक्टूबर 2023 को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लेस #RapidXTrain को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे
#RRTS pic.twitter.com/1IAwVCkGxe
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) October 19, 2023
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कुल 8 आरआरटीएस गलियारे की पहचान की गई है
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कुल आठ आरआरटीएस गलियारे की पहचान की गई है, जिसमें पहले चरण में तीन गलियारों दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ, दिल्ली-गुरुग्राम-एसएनबी-अलवर और दिल्ली-पानीपत के क्रियान्वयन को प्राथमिकता दी गई है। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ गलियारा 30,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जा रहा है और यह गाजियाबाद, मुरादनगर तथा मोदीनगर शहरों के जरिए एक घंटे से भी कम समय में दिल्ली को मेरठ से जोड़ेगा।
साहिबाबाद से दुहाई डिपो स्टेशन तक की यात्रा के लिए खर्च करने होंगे 50 रुपये
देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन रैपिडएक्स ट्रेन में साहिबाबाद से दुहाई डिपो स्टेशन तक का सफर करने के लिए यात्रियों को 50 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। हालांकि न्यूनतम किराया महज 20 रुपये होगा। बुधवार को एनसीआरटीसी के अधिकारियों ने रैपिडएक्स ट्रेन की किराया दरें घोषित कर दी हैं।
प्रीमियम कोच के यात्रियों को देना होगा दोगुना किराया
प्रीमियम कोच में सफर करने के लिए यात्रियों को दोगुना किराया देना होगा। प्रीमियम कोच में न्यूनतम कराया 40 रुपये रखा गया है। इस कोच में गाजियाबाद से गुलधर या दुहाई तक सफर करने के लिए 40 रुपये देने होंगे। साहिबाबाद से दुहाई तक 80 रुपये और दुहाई डिपो तक 100 रुपये किराया तय किया गया है।
स्टैंडर्ड कोच में 20 रुपये होगा न्यूनतम किराया
आईआरसीटीसी अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के स्टैंडर्ड कोच का न्यूनतम किराया 20 रुपये होगा। इस कोच में गाजियाबाद से गुलधर और दुहाई तक का सफर 20 रुपये में किया जा सकेगा। साहिबाबाद से गाजियाबाद स्टेशन तक के सफर के लिए यात्री को 30 रुपये चुकाने होंगे।
प्रधानमंत्री @narendramodi कल सुबह लगभग 11:15 बजे उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन पर दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के प्राथमिकता वाले खंड का उद्घाटन करेंगे
विवरण: https://t.co/CHTxwmKO8J @PMO #RRTS pic.twitter.com/uPfal8G5ui
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) October 19, 2023
टिकट लेने के लिए यात्रियों के पास चार विकल्प
रैपिडएक्स ट्रेन का टिकट लेने के लिए यात्रियों के पास चार विकल्प होंगे। लोग मोबाइल एप रैपिडएक्स कनेक्ट के माध्यम से, कार्ड के माध्यम से, स्टेशन पर लगीं टिकट वेंडिंग मशीन के माध्यम से और स्टेशन पर बने टिकट काउंटर के जरिए टिकट ले सकेंगे।
25 किग्रा तक सामान ले जा सकेंगे, 90 सेमी. से कम ऊंचे बच्चों की यात्रा निःशुल्क
अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों के लिए अधिकतम 25 किलोग्राम तक सामान ले जाने की अनुमति दी गई है, लेकिन ज्यादा बड़ा बैग या अन्य सामान इसमें नहीं ले जाया जा सकेगा। एनसीआरटीसी ने बैग का अधिकतम साइज तय किया है। वहीं 90 सेमी. से कम ऊंचाई के बच्चों का टिकट नहीं लगेगा। वे अपने परिजनों के साथ मुफ्त सफर कर सकेंगे।