मुंबई, 9 मार्च। अभिनेता-निर्माता और निर्देशक सतीश कौशिक के निधन पर बॉलीवुड सितारों ने शोक व्यक्त किया है। कई सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
सतीश कौशिक के करीब मित्र रहे अभिनेता अनुपम खेर ने अपने ट्वीट के जरिए सतीश कौशिक के निधन की जानकारी दी। अनुपम खेर ने अपने ट्विटर हैंडल से सतीश कौशिक के साथ एक फोटो शेयर की। इस फोटो को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, जानता हूं ‘मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है। पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने कभी भी सपने में भी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम लगना। जिंदगी आपके बिना कभी भी पहले जैसी नहीं रहेगी सतीश। ओम शांति।’
जानता हूँ “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूँगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति! 💔💔💔 pic.twitter.com/WC5Yutwvqc
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 8, 2023
कंगना रनौत ने ट्वीट किया, “इस भयावह न्यूज के साथ मेरी सुबह हुई। वह मेरे सबसे बड़े चियरलीडर थे। एक सफल अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक जी बेहद दयालु और वास्तविक इंसान हैं। ‘एमरजेंसी’ में उनका निर्देशन करके मुझे काफी अच्छा लगा। उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। ओम शांति”
Woke up to this horrible news, he was my biggest cheerleader, a very successful actor and director #SatishKaushik ji personally was also a very kind and genuine man, I loved directing him in Emergency. He will be missed, Om Shanti 🙏 pic.twitter.com/vwCp2PA64u
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 9, 2023
नेहा धूपिया ने सतीश कौशिक के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, “सिनेमा के लिए शुक्रिया। जो हंसी आपने दी, उसके लिए शुक्रिया। आपकी आत्मा को शांति मिले सतीश कौशिक जी। आपके परिवार को मेरा प्यार।”
मधुर भंडारकर ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “मैंने अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक जी के निधन के बारे में सुनकर हैरान हूं। वह हमेशा ही ऊर्जावान रहते थे। उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। सतीश कौशिक के परिवार को मेरी सांत्वनाएं हैं।”
Can’t believe you are gone. Your hearty laugh still rings in my ears. Thank you for being a kind and generous co actor, thank you for being a silent teacher. You will be missed, your legacy will live on in our hearts. #SatishKaushik ji #RestInPeace pic.twitter.com/JpZ6K2ETkr
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) March 9, 2023
रितेश देशमुख ने भी शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया ‘विश्वास नहीं होता कि तुम चले गए। तुम्हारी हंसी अब भी मेरे कानों में गूंजती है। एक दयालु और उदार सह-अभिनेता होने के लिए धन्यवाद, एक मूक शिक्षक होने के लिए धन्यवाद। आपको याद किया जाएगा, आपकी विरासत हमारे दिलों में जीवित रहेगी।’