Site icon hindi.revoi.in

सतीश कौशिक के निधन से गम में डूबा सिने जगत, बॉलीवुड सितारों ने कुछ ऐसे किया याद

Social Share

मुंबई, 9 मार्च। अभिनेता-निर्माता और निर्देशक सतीश कौशिक के निधन पर बॉलीवुड सितारों ने शोक व्यक्त किया है। कई सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

सतीश कौशिक के करीब मित्र रहे अभिनेता अनुपम खेर ने अपने ट्वीट के जरिए सतीश कौशिक के निधन की जानकारी दी। अनुपम खेर ने अपने ट्विटर हैंडल से सतीश कौशिक के साथ एक फोटो शेयर की। इस फोटो को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, जानता हूं ‘मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है। पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने कभी भी सपने में भी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम लगना। जिंदगी आपके बिना कभी भी पहले जैसी नहीं रहेगी सतीश। ओम शांति।’

कंगना रनौत ने ट्वीट किया, “इस भयावह न्यूज के साथ मेरी सुबह हुई। वह मेरे सबसे बड़े चियरलीडर थे। एक सफल अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक जी बेहद दयालु और वास्तविक इंसान हैं। ‘एमरजेंसी’ में उनका निर्देशन करके मुझे काफी अच्छा लगा। उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। ओम शांति”

नेहा धूपिया ने सतीश कौशिक के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, “सिनेमा के लिए शुक्रिया। जो हंसी आपने दी, उसके लिए शुक्रिया। आपकी आत्मा को शांति मिले सतीश कौशिक जी। आपके परिवार को मेरा प्यार।”

मधुर भंडारकर ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “मैंने अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक जी के निधन के बारे में सुनकर हैरान हूं। वह हमेशा ही ऊर्जावान रहते थे। उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। सतीश कौशिक के परिवार को मेरी सांत्वनाएं हैं।”

रितेश देशमुख ने भी शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया ‘विश्वास नहीं होता कि तुम चले गए। तुम्हारी हंसी अब भी मेरे कानों में गूंजती है। एक दयालु और उदार सह-अभिनेता होने के लिए धन्यवाद, एक मूक शिक्षक होने के लिए धन्यवाद। आपको याद किया जाएगा, आपकी विरासत हमारे दिलों में जीवित रहेगी।’

Exit mobile version