Site icon Revoi.in

आईआईटी खड़गपुर के छात्र की मौत का मामला सीबीआई को सौंपा जाए : हिमंत ने ममता को लिखा पत्र

Social Share

गुवाहाटी, 18 जून। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने पश्चिम बंगाल की अपनी समकक्ष ममता बनर्जी को पत्र लिखकर मांग की है कि आईआईटी-खड़गपुर के छात्र फैजान अहमद की मौत के मामले को नवीनतम फॉरेंसिक रिपोर्ट के निष्कर्षों के बाद जांच के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया जाए।

पत्र में शर्मा ने कहा कि कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर तैयार दूसरी फॉरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार, अहमद की गर्दन के ऊपरी बाएं हिस्से पर गोली लगने का घाव था और गर्दन के दाहिने हिस्से पर चाकू से वार का घाव था। पत्र की प्रति मंगलवार को मीडिया को उपलब्ध कराई गई।
इस पत्र में उन्होंने कहा है, ‘‘नवीनतम फॉरेंसिक रिपोर्ट के चौंकाने वाले निष्कर्षों के मद्देनजर, यह जरूरी है कि इस भयानक अपराध को अंजाम देने वालों के साथ-साथ अपराध को छिपाने में शामिल लोगों को भी सजा मिले।’’ उन्होंने कहा कि इससे मृतक को न्याय मिलेगा और शोक संतप्त माता-पिता को राहत मिलेगी।

शर्मा ने पत्र में लिखा, ‘‘कृपया अपराध की पारदर्शी और निष्पक्ष जांच के लिए मामले को सीबीआई को सौंप दें।’’ इससे पहले, शर्मा ने अक्टूबर 2022 में बनर्जी को पत्र लिखकर छात्र की मौत के मामले की गहन जांच का अनुरोध किया था। 23 वर्षीय अहमद 14 अक्टूबर, 2022 को अपने छात्रावास के कमरे में मृत पाया गया था। आईआईटी-खड़गपुर के अधिकारियों ने इसे आत्महत्या का मामला बताया था।

अहमद के माता-पिता ने दावा किया कि उन्होंने उसके शरीर पर चोट के निशान देखे थे। उसकी मां ने मई 2023 में कलकत्ता उच्च न्यायालय का रुख कर अपने बेटे की मौत की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन की मांग की थी। इसके बाद अदालत ने ‘‘अहमद की मौत का सच सामने लाने’’ के लिए उसके शव के अवशेषों को निकालने और दूसरी पोस्टमार्टम जांच का आदेश दिया था। असम के तिनसुकिया का रहने वाला अहमद आईआईटी-खड़गपुर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग का तीसरे वर्ष का छात्र था।