नई दिल्ली, 2 अक्टूबर। देश आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती मना रहा है। इस अवसर पर हर कोई देश के प्रति महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के अमूल्य योगदान को याद कर रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देशभर के नेताओं ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।
राष्ट्रपति मुुर्मू व पीएम मोदी ने राजघाट जाकर बाबू को नमन किया और सर्वधर्म प्रार्थना में भागीदारी की। दोनों नेताओं ने विजय घाट जाकर लाल बहादुर शास्त्री को भी पुष्पांजलि अर्पित की।
उल्लेखनीय है कि ब्रिटिश शासन के खिलाफ आजादी का संग्राम छेड़ने वाले महात्मा गांधी ने देश को आजाद कराने में मुख्य भूमिका निभाई। उनके आंदोलन ने लोगों को आजादी के लिए लड़ने की प्रेरणा दी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को देश आजादी के प्रति उनके समर्पण के लिए याद रखता है। वहीं ‘जय जवान-जय किसान’ का नारा देने वाले सादगी की प्रतिमूर्ति शास्त्री जी ने देश के जवान, किसान और स्वाभिमान के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।
President Droupadi Murmu paid homage to Mahatma Gandhi on his 155th birth anniversary and attended Sarva Dharma Prarthana at Rajghat, New Delhi. pic.twitter.com/gTX3Y9Cmlq
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 2, 2024
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती के अवसर पर मैं सभी देशवासियों की ओर से उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। pic.twitter.com/97TPrDYQQc
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 2, 2024
राष्ट्रपति मुर्मू ने लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए लिखा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर, मैं उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। शास्त्री जी ने आजीवन सादगी, ईमानदारी और देशभक्ति के उच्चतम आदर्श प्रस्तुत किए। उनके सुदृढ़ नेतृत्व में भारत ने आर्थिक, सामरिक एवं अन्य सफलताएं प्राप्त की। आइए, उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए हम सशक्त भारत के निर्माण का संकल्प लें।’
President Droupadi Murmu paid tributes to Shri Lal Bahadur Shastri, former Prime Minister of India, at Vijay Ghat on his birth anniversary. pic.twitter.com/c9gV9KBUkK
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 2, 2024
उधर पीएम मोदी राष्ट्रपिता को याद करते हुए एक्स पर लिखा, ‘सभी देशवासियों की ओर से पूज्य बापू को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। सत्य, सद्भाव और समानता पर आधारित उनका जीवन और आदर्श देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणापुंज बना रहेगा।’
सभी देशवासियों की ओर से पूज्य बापू को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। सत्य, सद्भाव और समानता पर आधारित उनका जीवन और आदर्श देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणापुंज बना रहेगा।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2024
पीएम मोदी ने लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए लिखा, ‘देश के जवान, किसान और स्वाभिमान के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि।’