Site icon hindi.revoi.in

हमारी चुनौती का जवाब मोदी हैं, नड्डा नहीं, जयराम रमेश ने ली चुटकी

Social Share

नई दिल्ली, 9 जून। कांग्रेस ने कहा है कि एक दिन पहले पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने कार्यकाल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सवालों का जवाब देने की चुनौती दी थी, लेकिन आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा को 11 साल की उपलब्धिययों का लेखा-जोखा पेश करने को प्रेस के सामने लाया जा रहा है।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने कहा कि जब चुनौती श्री मोदी के लिए थी तो श्री नड्डा को प्रेस के सवालों का जवाब देने और 11 साल की उपलब्धियां गिनाने क्यों भेजा जा रहा है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि क्या सवाल करने वाले अनुकूल चेहरे अब तक नहीं मिले हैं।

उन्होंने कहा, “कल हमने प्रधानमंत्री को उनकी सत्ता में 11 साल पूरे होने के मौके पर पहली बार एक अनस्क्रिप्टेड और बिना पूर्व-निर्धारित सवाल-जवाब वाला प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की खुली चुनौती दी थी, लेकिन भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, आज सामने आएंगे, जिन्हें दोपहर 12 बजे प्रेस से बात करने के लिए भेजा गया है, ताकि इन 11 वर्षों की ‘उपलब्धियों’ का ढोल पीटा जा सके।”

कांग्रेस प्रवक्ता ने चुटकी लेते हुए कहा, “तो फिर प्रधानमंत्री अब भी क्यों परहेज कर रहे हैं। क्या अभी भी सवाल-जवाब रटने में समय लग रहा है या फिर ऐसे ‘अनुकूल’ चेहरे तलाशे जा रहे हैं जो सवाल भी करें, मगर पूरी आज्ञाकारी मुद्रा में, या फिर भारत मंडपम अब तक पूरी तरह तैयार नहीं हुआ।”

Exit mobile version