चंडीगढ़, 13 अक्टूबर। हरियाणा के दिवंगत आईपीएस वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या का मामला और पेंचीदा हो गया है। अब उनकी पत्नी व वरिष्ठ आईएएस अमनीत पी कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने परिजनों के साथ बैठी हैं। वह कह रही हैं कि उन्हें सरकार के किसी मंत्री से बात नहीं करनी। हमें हमारे हाल पर छोड़ दो। सरकार को वाई. पूरन के साथ जो करना है, कर ले।’
वायरल वीडियो में अमनीत के साथ उनके भाई भी बैठे दिख रहे हैं। वह कह रहे हैं, ‘तुम्हें किसी तरह की चिंता की जरूरत नहीं है। पूरा परिवार और समाज आपके साथ है। परिवार का एक बोर्ड बनाओ, वही सारे फैसले लेगा।’
यह वीडियो अमनीत पी कुमार के सेक्टर-24 स्थित आवास का है। वह उस जगह बैठी हैं, जहां लोग वाई पूरन को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति अमनीत पी कुमार की फोन पर किसी मंत्री से बात करवाना चाहता है। इस दौरान उनके परिजन भी साथ बैठे हुए हैं। उनके तेवर देख कर लग रहा है कि सरकार की ओर से कोई काररवाई नहीं होने से वे काफी खफा हैं।
अमनीत ने नाराजगी भरे स्वर कहा कि वह किसी मंत्री से बात नहीं करेंगी। अमनीत के साथ में एक व्यक्ति और बैठा है, जो कह रहा है कि हमारा बंदा चला गया, अब सरकार क्या करेगी। यह वीडियो वायरल होने के बाद अमनीत कुमार के घर न तो रविवार को कोई मंत्री पहुंचा और न ही सोमवार को। इससे पहले हरियाणा सरकार के वरिष्ठ मंत्री कृष्ण लाल पंवार व कृष्ण बेदी अमनीत पी कुमार को मनाने कई बार उनके घर पहुंचे थे। सोमवार व रविवार को हरियाणा सरकार के सिर्फ राजनीतिक लोग पहुंचे हुए थे।
राहुल मंगलवार को पूरन के परिजनों से मिलेंगे
इस बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को दिवंगत IPS पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात करने चंडीगढ़ जाएंगे। उनके इस दौरे से चंडीगढ़ का सियासी तापमान चढ़ गया है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है कि राहुल गांधी मंगलवार की शाम चंडीगढ़ पहुंचेंगे और कुमार के परिजनों को सांत्वना देंगे।
हरियाणा सरकार में खलबली, सीएम सैनी का दिल्ली दौरा रद
राहुल के प्रस्तावित चंडीगढ़ दौरे की जानकारी के बाद हरियाणा सरकार में खलबली मच गई है और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपना दिल्ली दौरा रद कर दिया है। सोमवार की शाम ही सीएम सैनी दिल्ली के लिए रवाना हुए थे, लेकिन सोनीपत में पीएम मोदी के रैली स्थल का जायजा लेने के बाद वह वापस चंडीगढ़ लौट आए हैं।

