Site icon hindi.revoi.in

विश्व शतरंज चैम्पियनशिप : गुकेश व लिरेन की 13वीं बाजी बराबरी पर छूटी, अब सिर्फ एक बाजी शेष

Social Share

सिंगापुर, 11 दिसम्बर। भारत के किशोरवय चुनौतीकर्ता डी गुकेश और गत चैम्पियन चीनी ग्रैंड मास्टर डिंग लिरेन के बीच बुधवार को यहां विश्व शतरंज चैम्पियनशिप की 13वीं बाजी ड्रॉ रही। गुकेश इस बाजी में सफेद मोहरे लेकर उतरे थे और 68 चालों के मैराथन संघर्ष के बाद दोनों खिलाड़ियों ने ड्रॉ के लिए सहमति दी।

68 चालों के बाद दोनों खिलाड़ियों ने ड्रॉ के लिए सहमति दी

बराबरी की इस बाजी से आधा-आधा मिलने के बाद गुकेश और लिरेन के 6.5-6.5 अंक हो गए हैं। चैम्पियनशिप जीतने के लिए दोनों को एक अंक की जरूरत है और अब सिर्फ एक बाजी शेष है। यह देखना दिलचस्प रहेगा कि 32 वर्षीय प्रतिद्वंद्वी लिरेन 14वीं बाजी में सफेद मोहरों का फायदा उठा पाते हैं  अथवा एक अन्य बराबरी के बाद चैम्पियन के फैसले के लिए टाईब्रेकर का सहारा लेना पड़ता है।

उल्लेखनीय है कि डिंग लिरेन ने पहली बाजी जीती थी जबकि 18 वर्षीय गुकेश ने तीसरी बाजी अपने नाम कर बराबरी हासिल की थी। इसके बाद दोनों ग्रैंडमास्टर्स ने लगातार सात ड्रॉ खेले। फिर गुकेश ने 11वें मुकाबले में जीत से 6-5 की बढ़त ले ली थी, लेकिन लिरेन ने अगली ही बाजी में पलटवार करते हुए फिर बराबरी हासिल कर ली थी।

गुकेश बोले – ‘मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा

मुकाबले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुकेश ने कहा, ‘मैच जितना करीबी होता है, उतना ही रोमांचक होता जाता है। काफी उत्साहित हूं। लेकिन बेशक, यह एक महत्वपूर्ण खेल है। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा।’ वहीं डिंग लिरेन बोले – ‘सबसे पहले, लंबे गेम के बाद बहुत थका हुआ हूं। दूसरे, मुझे यह तय करना है कि अगले गेम के लिए क्या रणनीति होगी, यह एक सुनहरा खेल है।’

Exit mobile version