Site icon Revoi.in

प्रो कबड्डी लीग : दो दिसम्बर से शुरू होगा 10वां सत्र, मुंबई में आठ और नौ सितम्बर को नीलामी

Social Share

मुंबई, 17 अगस्त। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 10वां सत्र दो दिसम्बर से शुरू होगा। देश के 12 शहरों में आयोजित इस रोमांचक लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 8-9 सितम्बर को मुंबई में होगी।

पीकेएल के कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा,‘पिछले नौ सत्रों में पीकेएल की कामयाबी से कबड्डी देशभर में लोकप्रिय हुई है। इसने भारत और दुनियाभर में कई कबड्डी एथलीटों के जीवन को बदल दिया है। अब दसवां सत्र भी यादगार होने का हम वादा करते हैं।’

जयपुर पिंक पैंथर्स पीकेएल की पिछले दो बार की चैम्पियन है जबकि पटना पाइरेट्स ने सर्वाधिक तीन बार खिताब जीता है। फिलहाल यूपी योद्धा के लिए खेलने वाले प्रदीप नरवाल के नाम सर्वाधिक 1542 रेड अंक दर्ज हैं।

पिछले वर्ष पीकेएल के मुकाबले मुंबई में प्लेऑफ के साथ बेंगलुरु, पुणे और हैदराबाद में खेले गए था। 2021-22 सीज़न सिर्फ बेंगलुरु तक ही सीमित था, क्योंकि देश कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा था। इससे पहले 2020 सीजन को पूरी तरह से स्थगित कर दिया गया था।