नई दिल्ली, 17 अगस्त। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट पेरिस से भारत वापस लौट आई हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। विनेश फोगाट एयरपोर्ट पर पहुंचीं तो देशवासियों का प्यार पाकर वो इमोशनल हो गईं। उनकी आंखों में आंसू देखे गए। विनेश ने सभी का शुक्रिया अदा किया।
दिल्ली एयरपोर्ट पर विनेश को भारत के ओलंपिक मेडल विजेता रह चुके बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने रिसीव किया। एयरपोर्ट पर कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी उनका स्वागत किया। विनेश अब दिल्ली से अपने गांव बलाली जाएंगी। विनेश की स्वदेश वापसी को लेकर दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से लेकर उनके गांव बलाली तक स्वागत की तैयारी की गई।
गांववाले विनेश के स्वागत के लिए काफी उत्साहित हैं। विनेश के वापस आने से पूर्व उनके भाई हरिंदर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि कुश्ती और इस खेल को पसंद करने वाले सभी लोग एयरपोर्ट पर विनेश का स्वागत करने आ पहुंचे हैं।
आपको बता दें कि विनेश फोगाट 50 किलो कुश्ती स्पर्धा के फाइनल में पहुंची थीं। हालांकि फाइनल से पहले उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया था, जिसके चलते उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। विनेश फोगाट ने खुद को अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ कोर्ट ऑफ अर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में अपील की और मांग की कि उन्हें संयुक्त रजत पदक दिया जाए। हालांकि CAS ने स्टार रेसलर विनेश फोगाट की अपील खारिज कर दी।