Site icon hindi.revoi.in

‘शिवसेना’ का ठाकरे गुट कल सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करेगा याचिका, उद्धव बोले – चोर को सबक सिखाएंगे

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 19 फरवरी। निर्वाचन आयोग (ईसी) द्वारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को असली शिवसेना घोषित करने और उसे ‘धनुष और तीर’ का चुनाव चिह्न दिए जाने के बाद उद्धव ठाकरे गुट सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करेगा और चुनाव आयोग के आदेश पर रोक लगाने की मांग करेगा।

शिंदे गुट ने भी दाखिल कर रखी है कैविएट

सूत्रों ने बताया कि उद्धव खेमा चुनाव आयोग के आदेश में ‘तथ्यात्मक’ गलतियों को चुनौती देगा। उद्धव ठाकरे गुट के मुताबिक चुनाव आयोग ने अपने आदेश में कहा है कि शिवसेना के संविधान में संशोधन अलोकतांत्रिक है, जो कि गलत है। उधर, शिंदे गुट ने भी सुप्रीम कोर्ट में पहले से ही कैविएट दायर कर दी है। कैविएट में कहा गया है कि कोई भी फैसला सुनाने से पहले इस मुद्दे में उनका पक्ष सुना जाना चाहिए।

उद्धव गुट ने दावा किया है कि जुलाई, 2022 में एकनाथ शिंदे की बैठक में चुनाव आयोग द्वारा उसी संविधान को स्वीकार किया गया था। इसलिए चुनाव आयोग का आदेश असंगत है और चूंकि शिंदे समूह संगठनात्मक पक्ष में कमजोर था, इसलिए चुनाव निकाय ने जान बूझकर पार्टी के संविधान को अलोकतांत्रिक बताया है और इसे बहुमत के आधार पर तय करने के लिए अलग रखा है। उद्धव समूह इस मुद्दे को भी सुप्रीम कोर्ट में उठाने जा रहा है कि चुनाव निकाय ने केवल निर्वाचित उम्मीदवारों (सांसदों और विधायकों) द्वारा लिए गए वोटों पर निर्भरता की बात कही है।

ठाकरे ने कार्यकर्ताओं से कहा – चुनाव की तैयारी शुरू कर दें

इसके पूर्व शनिवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने समर्थकों से पार्टी के ‘धनुष और तीर’ चिह्न चुराने वाले ‘चोर’ को सबक सिखाने को कहा। उपनगर बांद्रा में ठाकरे आवास ‘मातोश्री’ के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं को सनरूफ वाली कार से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें चुनाव की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।

गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका देते हुए चुनाव आयोग ने शुक्रवार को सीएम शिंदे के नेतृत्व वाले समूह को ‘शिवसेना’ नाम और उसका चुनाव चिन्ह ‘धनुष और तीर’ आवंटित किया। यह पहली बार है कि ठाकरे परिवार ने उस पार्टी का नियंत्रण खो दिया है, जिसकी स्थापना 1966 में बाल ठाकरे ने की थी।

Exit mobile version