Site icon hindi.revoi.in

टाटा आईपीएल : तेवतिया व मिलर ने गुजरात टाइटंस को दिलाई एक और बड़ी जीत, आरसीबी की लगातार तीसरी हार

Social Share

मुंबई, 30 अप्रैल। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में अपना पहला अर्धशतक अवश्य ठोका, लेकिन यह नाकाफी साबित हुआ और जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे नवप्रवेशी गुजरात टाइटंस ने तीन गेंदों के शेष रहते छह विकेट की एक और बड़ी जीत से टाटा आईपीएल में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा।

ब्रेबोर्न स्टेडियम में सिक्के की उछाल जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने कोहली (58 रन, 53 गेंद, एक छक्का, छह चौके) व रजत पाटीदार (52 रन, 32 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से छह विकेट पर 170 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। लेकिन गुजरात टाइटंस ने 19.3 ओवरों में चार विकेट पर 174 रन बनाकर लगातार पांचवीं जीत हासिल कर ली।

राहुल व मिलर ने 79 रनों की अटूट भागीदारी से पक्की की जीत

गुजरात टाइटंस की इस प्रभावी जीत के हीरो बने राहुल तेवतिया (नाबाद 43 रन, 25 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) व डेविड मिलर (नाबाद 39 रन, 24 गेंद, एक छक्का, चार चौके), जिन्होंने जरूरत के वक्त सिर्फ 40 गेंदों पर बहुमूल्य 79 रनों की भागीदारी की मदद से दल को मंजिल दिला दी।

हालांकि जवाबी काररवाई के दौरान गुजरात टाइटंस की ओर से कोई बड़ा स्कोर देखने को नहीं मिला, फिर भी शुरू के चार बल्लेबाजों में सिर्फ कप्तान हार्दिक पांड्या (3) नहीं चले और ओपनरद्वय ऋद्धिमान साहा (29 रन, 22 गेंद, चार चौके) व शुभमन गिल (31 रन, 28 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) व साई सुदर्शन (20 रन, 14 गेंद, दो चौके) ने उपयोगी पारियां खेलीं।

स्कोर कार्ड

साई सुदर्शन 13वें ओवर में लौटे तो स्कोर बोर्ड पर 95 रन अंकित थे। उस वक्त 43 गेंदों पर जीत के लिए 76 रनों की दरकार थी। लेकिन मिलर व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ तेवतिया ने हंसते-खेलते लक्ष्य हासिल कर लिया। आरसीबी के लिए शहबाज अहमद व वनिंदु हसरंगा डिसिल्वा ने 26 व 28 रन देकर आपस में चारों विकेट बांटे।

आरसीबी के लिए कोहली व रजत के बीच शतकीय साझेदारी

इसके पूर्व आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी खाता खोले बिना दूसरे ही ओवर में प्रदीप संगवान (2-19) के शिकार बन गए। लेकिन इसके बाद कोहली व रजत ने 74 गेंदों पर 118 रनों की साझेदारी से दल को मजबूत आधार दे दिया। बाद में ग्लेन मैक्सवेल (33 रन, 18 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) व महिपाल लोमरर (16 रन, आठ गेंद, एक छक्का, दो चौके) ने भी तेज हाथ दिखाते हुए दल को 170 तक पहुंचा दिया। फिलहाल अंत में तेवतिया व मिलर के सामने यह लक्ष्य छोटा पड़ गया।

लगातार पांचवीं जीत से गुजरात टाइटंस प्लेऑफ की देहरी पर

देखा जाए तो नौ मैचों में लगातार पांचवीं व कुल आठवीं जीत से गुजरात टाइटंस के अब 16 अंक हो गए हैं और पांच मैचों के शेष रहते वह प्लेऑफ की देहरी पर जा पहुंचा है। राजस्थान रॉयल्स व मुंबई इंडियंस के बीच दिन के दूसरे मुकाबले के परिणाम का भी गुजरात के शीर्ष स्थान पर असर नहीं पड़ेगा। वहीं आरसीबी के अब 10 मैचों में पांचवीं हार के बाद 10 अंक हैं और पांचवें स्थान पर बरकरार है।

रविवार को भी होंगे दो मुकाबले

इस बीच रविवार को दो मुकाबले खेले जाने हैं। इनमें लखनऊ सुपर जाएंट्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से वानखेड़े स्टेडियम में होगा जबकि पुणे के एमसीए स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद की मुलाकात चेन्नई सुपर किंग्स से होगी।

Exit mobile version