जम्मू, 1 नवम्बर। जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को आतंकियों ने बडगाम जिले के मगम इलाके में दो गैर-कश्मीरी मजदूरों पर गोलीबारी की। घटना के बाद त्वरित प्रतिक्रिया टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। दोनों घायलों को जेवीसी हॉस्पिटल बेमिना में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत अब स्थिर है।
यूपी के सहारनपुर के रहने वाले हैं दोनों श्रमिक
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले उस्मान मलिक पुत्र (20) एम जुल्फान मलिक और सुफिया (25) पुत्र एम ईनाम इलियास को गोली लगी है। उस्मान को दाएं हाथ में चोट आई है जबकि सुफियान के दाएं पैर में चोट लगी है। दोनों जल शक्ति विभाग में डेली वेजेज के रूप में काम कर रहे थे। दोनों मजदूरों को बंदूक के शॉट लगने से घाव हो गया है, लेकिन उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
दो हफ्ते के भीतर चौथा टारगेट अटैक
देखा जाए तो पिछले दो हफ्ते के भीतर में घाटी में प्रवासी मजदूरों पर यह चौथा हमला है, जिससे इलाके में आतंक का माहौल बना हुआ है। पिछले हफ्ते बटागुंड त्राल में हुई गोलीबारी में एक शख्स के घायल होने की खबर आई थी। उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
संगठित आतंकवाद कम होने के बाद टारगेट किलिंग की घटनाएं बढ़ीं
दरअसल, जम्मू-कश्मीर में संगठित आतंकवाद कम होने के बाद टारगेट किलिंग की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। पिछले वर्ष भी आतंकियों ने अलग-अलग इलाकों में गैर-कश्मीरियों की चुन-चुन कर हत्या की थी। अनंतनाग, पुलवामा और पुंछ में टारगेट किलिंग की कई घटनाएं सामने आई थीं।
इससे पहले भी सामने आ चुके हैं मामले
इसी वर्ष फरवरी में श्रीनगर में आतंकियों ने टारगेट किलिंग को अंजाम देते हुए हब्बा कदल इलाके में सिख समुदाय के दो लोगों को AK राइफल से गोली मार दी थी। अमृतसर के रहने वाले अमृत पाल और रोहित की इस हमले में मौत हो गई थी. वहीं फरवरी, 2023 की सुबह आतंकियों ने पुलवामा में एक कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या कर दी थी। मई, 2023 में आतंकियों ने अनंतनाग के रहने वाले शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी।