Site icon hindi.revoi.in

श्रीनगर में आतंकी हमला : पुलिस इंस्पेक्टर शहीद, आतंकी संगठन TRF ने ली हमले की जिम्मेदारी

Social Share

श्रीनगर, 29 अक्टूबर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रविवार को ईदगाह इलाके में आतंकी हमले में एक पुलिस इंस्पेक्टर शहीद हो गया। पुलिस इंस्पेक्टर की पहचान मसरूर अली वानी के रूप में हुई है। मसरूर येचिपोरा ईदगाह इलाके के रहने वाले थे। आतंकी संगठन TRF ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

हमले के वक्त मसरूर वानी स्थानीय लड़कों के साथ क्रिकेटखेल रहे थे

मीडिया की खबरों के अनुसार यह हमला उस वक्त हुआ, जब मसरूर वानी स्थानीय लड़कों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे। आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी। मसरूर को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। हमले के बाद से ईदगाह इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। उधर, कुपवाड़ा जिले में सेना ने आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। इस दौरान एक आतंकी को मार गिराया। फिलहाल अब भी सर्च ऑपरेशन जारी है।

सितम्बर में 3 अफसर, 2 जवान शहीद हुए थे

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में 13 सितम्बर को आतंकियों के साथ दो मुठभेड़ों में तीन अफसर और दो जवान शहीद हो गए थे। शहीद अफसरों में सेना के एक कर्नल, एक मेजर और पुलिस के एक DSP शामिल थे। आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर उस वक्त गोली चला दी, जब वे सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। एक जवान की मौत राजौरी में हुई। इस दौरान दो आतंकी भी मारे गए। यहां सर्चिंग के दौरान मंगलवार को सेना के डॉग की भी मौत हो गई। उसने अपने हैंडलर की जान बचाने के लिए खुद की जिंदगी दांव पर लगा दी।

इस वर्ष अब तक 26 आतंकी मारे गए, 10 सुरक्षाकर्मी भी शहीद

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गत चार सितम्बर को सुरक्षा बलों को राजौरी के नरला गांव में 3-4 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद वहां तलाशी अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग की थी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी।

फिलहाल आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना की ओर से चलाए जा रहे अभियान के ताहत इस साल अब तक राजौरी-पुंछ जिले में सुरक्षा बलों ने 26 आतंकियों को मार गिराया है। 10 सुरक्षाकर्मी भी शहीद हुए हैं।

Exit mobile version