मॉस्को, 22 मार्च। मॉस्को के पास एक कॉन्सर्ट हॉल में शुक्रवार की शाम बड़ा आतंकी हमला हुआ, जब लड़ाकू वर्दी पहने पांच बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। इस हमले में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हो गए।
समाचार एजेंसी द एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार रूसी राजधानी के पश्चिमी छोर पर स्थित क्रोकस सिटी हॉल में बंदूकधारियों ने गोलीबारी की। बाद में विस्फोट की आवाजें भी सुनाई दीं और कॉन्सर्ट हॉल आग की लपटों में घिरा दिखा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अंतिम समाचार मिलने तक हमलावर कॉन्सर्ट हॉल के अंदर मौजूद थे।
रूसी जांच एजेंसियां आतंकी हमला मानकर जांच में जुटीं
रूस की शीर्ष जांच एजेंसी मॉस्को कॉन्सर्ट हॉल में गोलीबारी और विस्फोट की घटना को आतंकवादी हमला मानकर जांच कर रही है। गोलीबारी शुरू होने के एक घंटे बाद रोसग्वार्डिया स्पेशल फोर्स क्रोकस सिटी हॉल पहुंची और आतंकियों को खत्म करने के लिए बिल्डिंग में एंटी-टेरर ऑपरेशन शुरू किया। आग बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर मौके पर भेजे गए। कॉन्सर्ट हॉल में सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका के बीच 70 से अधिक एम्बुलेंस मौके पर तैनात की गई।
बंदूकधारियों ने गोलीबारी के बाद कॉन्सर्ट हॉल में बम फेंके
रूसी समाचार रिपोर्टों के अनुसार बंदूकधारियों ने गोलीबारी के बाद कॉन्सर्ट हॉल में बम फेंके। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इमारत के ऊपर काले धुएं का विशाल गुबार उठता हुआ दिखाई दिया। अंतिम समाचार मिलने तक आतंकवादियों को खत्म करने के लिए रूस की स्पेशल फोर्सेज इमारत में घुस चुकी थीं और अपना ऑपरेशन शुरू कर दिया था।
As many as five gunmen dressed in camouflage clothing opened fire with automatic weapons at people in the Crocus City Hall music venue near Moscow, causing fatalities and injuries https://t.co/6w4WqKXXt7 pic.twitter.com/sojLBZrvvT
— Reuters (@Reuters) March 22, 2024
मॉस्को के गवर्नर वोरोब्योव ने बताया कि क्रोकस सिटी हॉल के पास 70 से अधिक एम्बुलेंस तैनात हैं, डॉक्टर सभी घायलों को आवश्यक सहायता प्रदान कर रहे हैं। हॉल के अंदर से मृतकों के शव बाहर निकाले जा रहे हैं। रूस की राजधानी में इस हफ्ते के लिए सभी सामूहिक समारोहों को रद कर दिया गया है।
अमेरिकी दूतावास ने रूस में ऐसे हमले को लेकर जारी की थी एडवाइजरी
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी दूतावास ने इस महीने की शुरुआत में रूस में ऐसे हमले को लेकर एडवाइजरी जारी की थी। अमेरिकी दूतावास ने कहा था कि ‘चरमपंथी’ मॉस्को में म्यूजिक कॉन्सर्ट जैसी बड़ी सभाओं को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं। एडवाइजरी में अमेरिकी नागरिकों से ऐसी बड़ी सभाओं में जाने से बचने का आग्रह किया गया था।
म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान हाल में लगभग 6200 लोग मौजूद थे
प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉन्सर्ट हॉल पर जब आतंकियों ने हमला किया, उस वक्त वहां ‘पिकनिक म्यूजिक’ बैंड का परफॉर्मेस चल रहा था। इस म्यूजिक कॉन्सर्ट के सभी टिकट बिके थे। एक अनुमान के मुताबिक 6200 लोग हॉल में मौजूद थे, जब आतंकियों ने गोलीबारी शुरू की। क्रोकस में हॉल की अधिकतम क्षमता 9,500 लोगों की है।
रूस के हवाई अड्डों पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। रूसी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आतंकियों ने पहले सिक्योरिटी गार्ड्स को मारा, फिर कॉन्सर्ट हॉल के एंट्री और एग्जिट को बंद करके अंधाधुंध गोलीबारी शुरू की। विस्फोट के बाद कॉन्सर्ट हॉल की ऊपरी मंजिल पर आग लग गई और छत का हिस्सा टूटकर गिर गया।
रूसी विदेश मंत्रालय ने ह्वाइट हाउस को हिदायत दी
रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने एक बयान में कहा, ‘ह्वाइट हाउस ने कहा कि उसे ऐसा कोई संकेत नहीं मिला कि मॉस्को में आतंकवादी हमले में यूक्रेन या यूक्रेनियन शामिल थे। इस त्रासदी के बीच वॉशिंगटन में बैठे अधिकारी किस आधार पर किसी की बेगुनाही के बारे में निष्कर्ष निकाल रहे हैं? यदि संयुक्त राज्य अमेरिका के पास इस संबंध में कोई विश्वसनीय जानकारी थी या है, तो इसे तुरंत रूसी पक्ष को हस्तांतरित किया जाना चाहिए। और अगर ऐसी कोई जानकारी नहीं है, तो ह्वाइट हाउस को किसी को क्लीन चिट देने का कोई अधिकार नहीं है। रूस यह पता लगाएगा कि इस हमले के पीछे कौन हैं।’
यूक्रेन बोला – हमले में हमारा हाथ नहीं
इस बीच रूस में आतंकी हमले को लेकर यूक्रेन का बयान आया है। राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि मॉस्को के कॉन्सर्ट हॉल में हुई गोलीबारी और विस्फोट की घटना में यूक्रेन का हाथ नहीं है। विस्फोट के बाद आग लगने के कारण कॉन्सर्ट हॉल का अधिकतर हिस्सा लपटों में घिर गया और छत आंशिक रूप से ढह गई। रूसी की सरकारी मीडिया के अनुसार, हमलावरों ने ग्रेनेड या आग लगाने वाला बम फेंका, जिससे हॉल में आग लगी।