जम्मू, 8 जुलाई। जम्मू-कश्मीर में कठुआ जिले के माचेड़ी में सोमवार को सुरक्षा बलों के एक काफिले पर एक बड़ा आतंकी हमला हुआ, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए और पांच गंभीर रूप से जख्मी हैं, जिनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद भारतीय सेना के विशेष कमांडो ने मोर्चा संभाल लिया है।
रक्षा अधिकारी ने बताया कि कठुआ के माचेड़ी इलाके में सोमवार दोपहर को आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला किया। इस दौरान आतंकियों ने सेना के वाहन पर ग्रेनेड फेंके और गोलीबारी की। यह इलाका भारतीय सेना की 9वीं कोर के अंतर्गत आता है।
सैन्य अधिकारी ने बताया कि घटना कठुआ शहर से 150 किलोमीटर दूर बदनोटा गांव में हुई, जब सेना के कुछ वाहन इलाके में नियमित गश्त पर थे। हमले में सेना के कुल 10 जवान घायल हुए थे। बाद में इलाज के दौरान पांच जवानों ने दम तोड़ दिया. अन्य घायल जवानों का इलाज जारी है।
अचानक हुए हमले के बाद सेना के जवानों ने भी जवाबी काररवाई की। आतंकवादी पास के जंगल में भाग गए। फिलहाल सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी है। घटनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया और आतंकियों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया गया।
सेना के विशेष कमांडो ने संभाला मोर्चा
वहीं, कठुआ में आतंकवादी हमले के कुछ घंटों बाद सेना ने हेलीकॉप्टरों से विशेष सैन्य दस्ते को मोर्चे पर तैनात किया है। सैनिकों के विशेष समूह को मंडली सेक्टर में हवाई मार्ग से उतारा गया, जहां आतंकियों ने सेना के गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया था। हमले के तुरंत बाद पुलिस और सेना के अतिरिक्त बल भी इलाके में पहुंच गए और आतंकियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया।
गौरतलब है कि एक दिन पहले रविवार को ही राजौरी जिले में आतंकी हमले में एक सैनिक घायल हो गया था। अधिकारियों ने बताया था कि आतंकवादियों ने राजौरी जिले के मंजाकोट इलाके के गुलाठी गांव में प्रादेशिक सेना के शिविर पर तड़के करीब चार बजे गोलीबारी की। इसके बाद सैनिकों ने जवाबी काररवाई की और करीब आधे घंटे तक चली गोलीबारी के बाद आतंकवादी मौके से भागने में सफल रहे।